Natasa Stankovic Son: हार्दिक पांड्या और नताशा के बेटे का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। इसे देखने के बाद फैंस ने चिंता जाहिर की है।
Hardik Pandya and Natasa Stankovic Son: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा पांड्या का तलाक हो चुका है। 18 जुलाई को ये दोनों अलग हो गए थे। उन्होंने एक पोस्ट के जरिये सभी को इस बात की जानकारी दी।
इन दिनों नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया में हैं। यहां से उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है। इसे देखने के बाद फैंस ने चिंता जाहिर की है।
दरअसल, हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्य को लेकर सर्बिया चली गई। यहां से वो अपने बेटे के साथ की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। नताशा ने अब एक वीडियो शेयर किया है। इसमें 2 बच्चे और नताशा पार्क में झूला रहे हैं।
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि सभी सर्बियन लैंग्वेज में बात कर रहे हैं। नताशा का बेटा अगस्त्य भी उसी भाषा में बात करता दिख रहा है। इससे पहले शेयर किए गए कई वीडियोज में वो सर्बियन कल्चर और फूड को इंजॉय करता दिखा था।
इसे लेकर ही नताशा और हार्दिक के फैंस ने चिंता जाहिर की है। उन्हें लग रहा है कि हार्दिक पांड्या का बेटा भारतीय संस्कृति को भूल विदेशी कल्चर को अपना रहा है। कमेंट बॉक्स ऐसे कथनों से भर गया है। वहीं कुछ लोग पोस्ट में ये अंदाजा लगाते दिख रहे हैं कि वो क्या कह रहा है।
हालांकि, अब वीडियो वायरल होने के बाद नताशा ने ये वीडियो हटा लिया है। मगर इसकी कुछ तस्वीरें अब भी सोशल मीडिया पर छाई हैं। बात करें नताशा और हार्दिक पांड्या के रिलेशनशिप की तो उन्होंने 2020 में शादी की थी। मगर दुर्भाग्य से ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और 2024 में उनका तलाक हो गया।
कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थी कि नताशा ने हार्दिक के बर्ताव के चलते उनसे तलाक लिया था। हार्दिक सिर्फ अपने से मतलब रखते थे। एक्ट्रेस ने संतुलन बैठाने की कोशिश की लेकिन वो चीजें सही नहीं कर पाई और उन्होंने अलग होने का ही फैसला किया।