8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तलाक के 25 दिन बाद हार्दिक की एक्स-वाइफ नताशा की हुई घर वापसी! लेटेस्ट पोस्ट में दिया हिंट

Natasa Stankovic: हार्दिक पांड्या की एक्स-वाइफ का लेटेस्ट पोस्ट इंटरनेट पर वायरल है। इसे देख लोगों ने उनके घर वापसी की बातें शुरू कर दी हैं।

3 min read
Google source verification
Natasa Stankovic Ex-wife of Hardik Pandya Latest Instagram post hinting that she back in India

Natasa Stankovic: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा पांड्या का तलाक हो चुका है। 18 जुलाई को उन्होंने एक पोस्ट के जरिये सभी को इस बात की जानकारी दी। मगर तलाक के 25 दिन बाद एक्ट्रेस की एक इंस्टा स्टोरी इंटरनेट पर वायरल है।

इसे देखने के बाद लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या एक्ट्रेस की घर वापसी यानी इंडिया वापसी हो रही है।

यह भी पढ़ें: Malaika Arora से ब्रेकअप के बीच इस एक्ट्रेस से जुड़ा अर्जुन कपूर का नाम, क्या कर रहे हैं सीक्रेट डेटिंग?

नताशा की पोस्ट ने मचाई खलबली

दरअसल, नताशा स्तांकोविक (Natasa Stankovic) ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। उन्होंने अपने बैग पैक की तस्वीरें शेयर की हैं। इन्हें देख ऐसा लग रहा है कि वो कहीं जाने की तैयारी में हैं। इन्हें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- मैंने कम पैकिंग करने की कोशिश की थी, लेकिन ये मिशन इंपॉसिबल लग रहा था।

यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा को अरबाज से हुआ था लव एट फर्स्ट साइट, एक सीक्रेट अफेयर बना तलाक की वजह?

क्या इंडिया वापस आ रही हैं नताशा?

उनकी इस स्टोरी को देख लोग कह रहे हैं कि क्या वो इंडिया वापस आ रही हैं। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि वो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के घर लौट जाएं। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं है। नताशा इंडिया नहीं कहीं और जा रही थीं।

नताशा की दूसरी इंस्टा स्टोरी से पता चला कि वो अपनी बेस्ट फ्रेंड के घर गई थीं। उनका बर्थडे था इसलिए नताशा बर्थडे पार्टी के लिए अपनी फ्रेंड के घर गई थीं। आप भी देखिए:

यह भी पढ़ें: नताशा स्तांकोविक ने हार्दिक पांड्या से तलाक के सवाल पर दिया ये जवाब, अब वीडियो हो रहा वायरल

नताशा और हार्दिक पांड्या का रिलेशनशिप

बात करें नताशा और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रिलेशनशिप की तो उन्हों ने 2020 में शादी की थी। दोनों का अगस्त्य नाम का बेटा है। 2023 में उदयपुर में फिर से उन्होंने शादी की कसमें खाई थीं। मगर दुर्भाग्य से ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला।

नताशा और हार्दिक पांड्या का तलाक (Hardik Pandya And Natasa Stankovic Separation)

जुलाई 2024 में दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये अपने डाइवोर्स की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने एक संयुक्त बयान जारी कर अपने अलगाव की पुष्टि की। ये भी बताया कि दोनों के लिए एक कठिन निर्णय था। उन्होंने ये भी जानकारी दी थी कि वो अपने बेटे का मिलकर पालन-पोषण करेंगे।