
Natasa Stankovic: एक्ट्रेस नताशा और उनके पति हार्दिक पांड्या की तलाक की खबरें आ रही हैं। नताशा का इस पर क्या रिएक्शन है उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। ये वीडियो एक रेस्टोरेंट के बाहर का है।
इस वायरल वीडियो में वो Aleksandar Alex Ilic के साथ दिखाई दे रही हैं। यहीं पर नताशा से हार्दिक पांड्या को लेकर सवाल पूछा गया। उनसे पूछा गया कि क्या उन दोनों का तलाक हो रहा है तो इस पर नताशा का रिएक्शन देखने वाला था।
उन्होंने रिपोर्टर को बस चंद शब्दों में जवाब दे दिया। नताशा ने रिएक्ट करते हुए कहा- ‘थैंक्यू सो मच’। उनका ये जवाब अब इंटरनेट पर वायरल है। लोग पूछ रहे हैं कि क्या उनका रिएक्शन इस बात को लेकर है कि रिपोर्टर ने सही सवाल पूछा है?
दरअसल, नताशा आईपीएल 2024 के बीच एक भी मैच में दिखाई नहीं दी। यहां तक कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी हार्दिक की तस्वीरों को हटा लिया। कुछ एक तस्वीरें ही हार्दिक की बची हैं। यहीं से उनके तलाक की खबरों को हवा मिली।
नताशा और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 2020 में शादी की थी। दोनों का अगस्त्य नाम का बेटा है। फिलहाल कहा जा रहा है कि नताशा और हार्दिक अलग-अलग रह रहे हैं। इनके बेटे को क्रुणाल पांड्या और उनकी फैमिली संभाल रही है।
वहीं एक रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि ये कपल पहले ही अलग हो चुका है। दोनों का तलाक पहले ही हो चुका है। अब सच्चाई क्या है ये तो नताशा या फिर हार्दिक ही बता सकते हैं। अभी तक इस पर दोनों में से किसी का भी अधिकारिक कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
Updated on:
29 May 2024 06:20 pm
Published on:
29 May 2024 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
