8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तलाक की खबरों के बीच हार्दिक पांड्या का बयान वायरल, कहा- घर से लेकर कार तक किसी को नहीं देना कुछ

Hardik Pandya-Natasa: हार्दिक पांड्या और नताशा के बीच अनबन की खबरें सुर्खियों में है। इस बीच हार्दिक पांड्या का एक बयान फिर से वायरल हो रहा है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

May 25, 2024

HARDIK PANDYA

हार्दिक पांड्या का पुराना बयान हुआ वायरल

Hardik Pandya-Natasa: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं। इन सबके बीच हार्दिक पांड्या का एक पुराना बयान फिर से वायरल हो रहा है। उसमें क्रिकेटर हार्दिक पांड्या यह बताते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने अपने घर से लेकर कार तक, सब कुछ अपनी मां के नाम पर रजिस्टर्ड किया हुआ है। हार्दिक का इस बयान का अब वायरल होने के पीछे एक कारण है, आइए जानते हैं।

हार्दिक पांड्या ने कब दिया था बयान?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या ने यह बयान टॉक शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में दिया था। उस दौरान उन्होंने कहा था, "मेरी हर संपत्ति, कार से लेकर घर तक, सब कुछ मेरी मां के नाम पर रजिस्टर्ड है। मैं फ्यूचर में इसे किसी और को नहीं देना चाहता हूं।"

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या- नताशा के अनबन की खबरों के बीच इस एक्ट्रेस का नाम आया सामने, मशहूर है क्रिकेटर की लव स्टोरी

आज क्यों वायरल हो रहा हार्दिक पांड्या का यह बयान?

सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही है कि अगर हार्दिक पांड्या और नताशा का तलाक होता है तो कंपनसेशन के तौर पर नताशा हार्दिक की प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा ले सकती हैं। यही वजह है कि हार्दिक पांड्या का यह पुराना बयान अब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर Hardik Pandya की पत्नी एक्ट्रेस दिशा पटानी के बॉयफ्रेंड के साथ हुईं स्पॉट, वीडियो वायरल

हार्दिक की पत्नी नताशा ने तलाक की खबरों पर कही ये बात

तलाक की खबरों के बीच नताशा को दिशा पटानी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स आईलिक के साथ स्पॉट किया गया है। दरअसल, नताशा और एलेक्जेंडर दोनों अच्छे दोस्त हैं। हालांकि, इस दौरान जब मीडिया ने नताशा से तलाक की अफवाहों पर सवाल किया तो उन्होंने जवाब में कहा, 'थैंक्यू वेरी मच।'