बॉलीवुड

‘हेरा फेरी 3’ का टीजर होगा IPL के दौरान रिलीज, सुनील शेट्टी ने किया कंफर्म

Hera Pheri 3 Teaser: फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर बड़ी खबर आ रही है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।

2 min read
May 05, 2025
हेरा फेरी 3 का टीजर IPL के दौरान होगा रिलीज

Hera Pheri 3 Teaser: बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी का तीसरा पार्ट यानी हेरा फेरी 3 अब ऑफिशियली फ्लोर पर आ चुकी है और इसकी जानकारी खुद श्याम यानी सुनील शेट्टी ने दी है। अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी वीर' के प्रमोशन के दौरान खुद सुनील शेट्टी ने बताया कि फिल्म का टीजर शूट हो गया है और इसे IPL मैच के दौरान ही रिलीज किया जाएगा। इस खबर के बाद से सोशल मीडिया पर खलबली मची हुई है। फिल्म के चाहने वाले इस खबर के बाद से बेहद खुश हो रहे हैं। इस टीजर में राजू, बाबू भैया और श्याम की आइकॉनिक तिकड़ी एक बार फिर देखने को मिलेगी।

हेरा फेरी 3 का टीजर IPL में होगा रिलीज (Hera Pheri 3 Teaser Released during IPL Match)

सुनील शेट्टी ने अमर उजाला से खास बातचीत की। इस बातचीत में एक्टर ने बताया, “हमने शूटिंग शुरू कर दी है और टीजर भी शूट हो चुका है। उम्मीद है कि टीजर IPL के दौरान रिलीज होगा और हां, मैं बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि हम वही पुरानी टीम हैं। ये फिल्म हमेशा से बाकी फिल्मों से अलग रही है।” फिल्म के तीनों स्टार्स अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी एक बार फिर से एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। खास बात ये है कि फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं वही प्रियदर्शन, जिन्होंने साल 2000 में पहली हेरा फेरी बनाई थी।

सुनील शेट्टी ने हेरा फेरी 3 की शूटिंग पर की बात (Hera Pheri 3 Shooting)

सुनील शेट्टी ने शूटिंग सेट के बारे में बताते हुए कहा, “हम तीनों जब साथ मिलते हैं तो माहौल ही मस्ती भरा हो जाता है। सच कहूं तो वहां एक वॉर्निंग बोर्ड लगना चाहिए, क्योंकि हम तीनों मिलकर सेट का माहौल ही बदल देते हैं। प्रियदर्शन सर बोलते रहते हैं ‘मस्ती करनी है तो शॉट के बाद करना’।”

Also Read
View All

अगली खबर