Hina Khan Instagram: हिना खान का ईद से पहले पोस्ट सामने आया है। उन्होंने खुद की एक फोटो शेयर की है जिसे देख फैंस उनसे उनकी हालत के बारे में पूछ रहे हैं।
Hina Khan Instagram: ‘कैंसर स्टेज 3’ के बीच हिना खान खुद को हिम्मत देती अक्सर नजर आती हैं। वह खुद को इस बीमारी से ठीक कर जल्दी आम इंसानों वाली जिंदगी जीना चाहती हैं, लेकिन पता नहीं भगवान को क्या मंजूर हैं। हिना हाल ही बेहद खुश नजर आ रही थीं, जब वह मक्का मदीना पहुंची थी और उन्होंने अपना काफी समय वहां बिताया था। मानो हिना जैसे कैंसर को भी भूल गई थीं पर अब हिना खान को लगता है एक बार फिर कैंसर से कुछ दिक्कत शुरू हो गई है। ये हम नहीं उनका लेटेस्ट पोस्ट बता रहा है। हिना खान ने अपनी फोटो पोस्ट की है और इसमें उनका हाल बेहाल नजर आ रहा है। उनकी आंखें भी सूजी हुई और आंसूओं वाली नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट से खलबली मच गई है। ईद से पहल हिना का ये हाल को देखकर फैंस चिंतित दिखाई दे रहे हैं।
हिना खान जब से मक्का महीना से वापिस लौटी हैं वह लगातार पोस्ट शेयर कर रही हैं। उन्होंने जो लेटेस्ट पोस्ट डाला उसने फैंस को परेशान कर दिया। हिना ने अपनी एक फोटो डाली। जिसमें उन्होंने अपना सर बुर्के से ढका हुआ है और चेहरा बेहद दर्द भरा नजर आ रहा है। साथ ही आंखों में पानी भी साफ दिखाई दे रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे हिना खान खूब रोई हों। वह किसी दर्द में हों। फोटो शेयर करते हुए हिना ने अल्लाह को याद किया और लिखा, “जुम्मा मुबारक।” और हाथ भी जोड़ने वाला इमोजा डाला। अब इस पोस्ट को देखकर फैंस कह रहे हैं कि हिना ठीक नहीं हैं उनकी आंखें भी लाल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “हिना तुम ठीक हो ना अगर कोई दिक्कत हैं तो अपने फैंस से शेयर कर सकती हो।” दूसरे ने लिखा, “हिना आपकी आंखों में पानी क्यों है?” तीसरे यूजर ने लिखा, “हिना आपकी तबीयत पक्का ठीक नहीं है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हिना कैंसर के आगे हार नहीं मानना और ईद बस आने वाली हैं देखना सब अच्छा होगा।”