बॉलीवुड

चंकी पांडे को कैसे मिली ‘आंखें ‘फिल्म, एक्टर ने बताया रोचक किस्सा, Salman Khan से है कनेक्शन

Aankhen Movie: वेब शो ‘गृह लक्ष्मी’ में दिखाई दे रहे एक्टर चंकी पांडे ने 1993 में आई फिल्म 'आंखें' को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कैसे ये मूवी उनकी झोली में आ गिरी।

2 min read
Jan 29, 2025

Aankhen Movie: कैंसर से लड़ रहीं हिना खान का लेटेस्ट वेब शो ‘गृह लक्ष्मी’ दर्शकों को पसंद आ रहा है। इसमें में चंकी पांडे भी हैं। उन्होंने 1993 में आई फिल्म 'आंखें' को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म में पहले दो बड़े स्टार्स को लिया जाना था मगर बाद में उन्हें कास्ट कर लिया गया।

इन दो स्टार्स को किया जाना था कास्ट

अभिनेता चंकी पांडे ने बताया कि फिल्म पहले सलमान खान और आमिर खान को मिलने वाली थी। अभिनेता ने 'आंखें' मिलने की पीछे की कहानी को भी साझा किया। चंकी ने कहा- “पहलाज निहलानी, सलमान खान और आमिर खान के साथ एक फिल्म बनाने वाले थे। लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। राज संतोषी ने तब तक सलमान और आमिर के साथ ‘अंदाज अपना अपना’ लॉन्च कर दी थी, इसलिए पहलाज ने निर्णय लिया ‘मैं उनके साथ फिल्म नहीं बना सकता, शायद मैं ऐसी ही फिल्म बनाऊं लेकिन अपने स्टाइल में और अपने हीरो के साथ’। इसके बाद उन्होंने मेरे और गोविंदा के साथ ‘आंखें’ बनाई।”

6 महीने में पूरी की थी आंखें की शूटिंग

उन्होंने आगे बताया- “जब उन्होंने फिल्म शुरू की, तो वे ‘अंदाज अपना अपना’ से कुछ बड़ा और बेहतर बनाना चाहते थे। उन्होंने ‘आंखें’ बनाई। वास्तव में हमने फिल्म बहुत तेजी से बनाई। हमने पूरी फिल्म 6 महीने में पूरी कर ली, क्योंकि हम ‘अंदाज अपना अपना’ से पहले सिनेमाघरों में आना चाहते थे। यह एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा थी।”

जब उनसे फिल्म से जुड़ी उनकी सबसे प्यारी यादों के बारे में पूछा गया, तो अभिनेता ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरी सबसे प्यारी यादें गोविंदा और कादर भाई के साथ थीं, जब हमने पूरे घर के सीन्स शूट किए थे। दो बिगड़े हुए बच्चे और उनके पिता। मुझे लगता है कि वह सबसे मनोरंजक था।”

Also Read
View All

अगली खबर