बॉलीवुड

Hina Khan हुईं खुश, कैंसर पीड़ित एक्ट्रेस का लेटेस्ट पोस्ट में दिखा खिलखिलाता हुआ चेहरा

Hina Khan Latest Post: कैंसर से जंग लड़ रही अभिनेत्री हिना खान का लेटेस्ट पोस्ट सामने आया है। जिसमें वह फराह खान के घर पर खूब मस्ती करती दिखाई दे रही हैं।

2 min read
Jan 28, 2025
Hina Khan Breast Cancer

Hina Khan: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान कैंसर से जंग लड़ रही हैं। कुछ दिन पहले ही हिना ने अपने पार्टनर (बॉयफ्रेंड) रॉकी जायसवाल के बारे में खुलासा किया था। तब उन्होने बताया कि कैंसर से जंग लड़ने में रॉकी उनका कितना ध्यान रखते हैं।

बॉयफ्रेंड के साथ कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था कि जब मैंने शेव किया तो उसने अपना सिर मुंडवा लिया और जब मेरे बाल फिर से उगने लगे तो उसने उन्हें बढ़ने दिया। मैं चाहती हूं कि हर महिला के जीवन में एक ऐसे ही पुरुष का आशीर्वाद और साथ मिले।’

Hina-Khan

हिना ने किया फराह खान के साथ गपशप और मस्ती

अभिनेत्री हिना खान को फिल्म निर्माता-निर्देशक फराह खान ने अपने घर निमंत्रण दिया, जहां हिना ने फराह के साथ खूब गपशप की और लजीज नदरू और यखनी पुलाव का लुत्फ उठाया। सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अभिनेत्री ने इस मुलाकात की झलक दिखाई है। इस दौरान वह काफी खुश नजर आईं। उन्होंने खिलखिलाते चेहरे के साथ कई तस्वीरें शेयर की। अन्य में वह कभी पोज देती तो कभी खाने के टेबल पर लजीज डिश का लुत्फ उठाती नजर आईं।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “फराह खान शानदार हैं और वह पूरी तरह से दिली इंसान हैं। नदरू के साथ यखनी पुलाव बहुत स्वादिष्ट था।

हिना खान ने उनके लिए खास तौर पर डिश की रेसिपी फराह खान के साथ शेयर करने वाले शेफ विकास खन्ना और विकास बरार का भी आभार जताते हुए पोस्ट में आगे लिखा, "फराह खान के साथ टेस्टी नादरू और यखनी पुलाव की इस रेसिपी को मेरे लिए खास तौर पर साझा करने के लिए धन्यवाद रणवीर और विकास। आप दोनों को प्यार।”

अभिनेत्री ने दिल तोड़ने वाले जीवन के अनुभव को फराह खान से साझा किया

Hina Khan-Farah Khan

अभिनेत्री ने पोस्ट में आगे बताया कि उन्होंने फराह खान के घर पर खूब मस्ती की। उन्होंने लिखा, “हमने खूब हंसी-मजाक किया, खूब मस्ती की, गपशप की, कुछ दिल को छू लेने वाले और दिल तोड़ने वाले जीवन के अनुभव साझा किए और अब तक की सबसे शानदार डिश खाई। मुझे अपने खूबसूरत घर में बुलाने के लिए धन्यवाद फराह खान।”

Also Read
View All

अगली खबर