बॉलीवुड

फिल्म ‘होमबाउंड’ के सिनेमेटोग्राफर प्रतीक शाह ने उठाया बड़ा कदम, शोषण के लगाए हैं इन लोगों ने आरोप

Film Homebound cinematographer Pratik Shah: फिल्म 'होमबाउंड' के सिनेमेटोग्राफर प्रतीक शाह पर शोषण के आरोप लगे हैं अब उन्होंने एक बड़ा कदम उठाया है।

2 min read
May 31, 2025

Pratik Shah News: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर करण जौहर की नई फिल्म 'होमबाउंड' को कान्स फिल्म फेस्टिवल में काफी तारीफें मिली थी। वहीं, इस फिल्म के सिनेमेटोग्राफर प्रतीक शाह को लेकर विवाद छिड़ गया है। प्रतीक शाह पर फिल्ममेकर अभिनव सिंह और लेखिका सृष्टि रिया जैन ने शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर प्रतीक के खिलाफ विरोध शुरू हो गया। इस के चलते अब प्रतीक शाह ने बड़ा कदम उठाया है।

सिनेमेटोग्राफर प्रतीक शाह पर विवाद हुआ खड़ा (cinematographer Pratik Shah)

प्रतीक शाह एक बेहतरीन सिनेमेटोग्राफर हैं। अब उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है। ये बड़ा फैसला उन्होंने उनके खिलाफ चल रहे विरोध की वजह से लिया है। बता दें, प्रतीक शाह पर फिल्ममेकर अभिनव सिंह और सृष्टि रिया जैन ने महिलाओं को परेशान करने के आरोप लगाए हैं। अभिनव सिंह ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने दावा किया कि 'प्रतीक लोगों को इमोशनली अब्यूज करते हैं और बातों को गलत तरीके से पेश करते हैं।'

फिल्ममेकर अभिनव ने प्रतीक शाह पर साधा निशाना

अभिनव ने आगे कहा, “जब मैंने प्रतीक के गलत व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर बात की तो करीब 20 महिलाओं ने मुझसे संपर्क किया और प्रतीक शाह के बारे में कई खुलासे किए हैं। इन आरोपों के बाद से ही प्रतीक ने या तो अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है या फिर डीएक्टिवेट कर दिया है। अगर अब उनकी प्रोफाइल सर्च कर रहे हैं तो एक मैसेज दिखाई देता है, जिसमें लिखा है- 'सॉरी, यह पेज उपलब्ध नहीं है।”

कई महिलाओं को मैसेज भेजते थे प्रतीक शाह

अभिनव ने आगे ये भी बताया, “वह एक प्रीडेटर हैं। वह एक ऐसे शख्स हैं जो लड़कियों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करता है। 'ईमानदारी से कहूँ तो, मुझसे संपर्क करने वाली महिलाओं की संख्या बहुत भयावह है। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं बॉम्बशेल की मार्गोट रॉबी जैसी स्थिति में हूं। मैं चुप नहीं रहूंगा और जो लोग अभी भी उसे नौकरी पर रखे हुए हैं - लानत है। उसका नाम प्रतीक शाह है। वह एक सिनेमेटोग्राफर है।”

फिल्ममेकर सृष्टि रिया जैन ने भी किए स्क्रीनशॉट शेयर

वहीं, फिल्ममेकर सृष्टि रिया जैन ने भी अपनी कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए और प्रतीक शाह पर पिछले चार साल से गलत मैसेजेस भेजने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में एक रेडिट पोस्ट की तरफ भी इशारा किया, जिसमें कई महिलाओं ने प्रतीक शाह पर उन्हें गलत मैसेजेस भेजने के आरोप लगाए थे। अपनी इंस्टा स्टोरी में उन्होंने लिखा, "अब हैरान और स्तब्ध महसूस कर रहे सभी लोगों के लिए... इस आदमी ने साल की 'सबसे सहानुभूतिपूर्ण' फिल्मों में से एक पर काम किया है कम से कम, कान के साक्षात्कारों में तो यही कहा गया है।"

Also Read
View All

अगली खबर