Brownprint 2024 Tour: एक फैंस का कहना है कि एपी ढिल्लों की धमाकेदार परफॉर्मेंस और जैजी बी, हनी सिंह का कॉन्सर्ट में अचानक आना हमारे लिए किसी करिश्मे से कम नहीं था।
AP Dhillon Delhi Concert: इंडो-कनाडाई रैपर और गायक ‘एपी ढिल्लों’ ने शनिवार रात राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में धमाकेदार परफॉर्मेंस से समां बांध दी। लेकिन फैंस को मजा तो तब आया जब फेमस रैपर ‘यो-यो हनी सिंह’ और जैजी बी की कॉन्सर्ट में अचानक एंट्री हुई।
बता दें एपी ढिल्लों ने बीती रात अपने ब्राउनप्रिंट इंडिया टूर के तहत राष्ट्रीय राजधानी में प्रस्तुति दी। उनके साथ रैपर यो यो हनी सिंह और जैजी बी ने भी स्टेज पर चार चांद लगा दिए।
कॉन्सर्ट की शुरुआत वायरल सेंसेशन जोश बरार के शानदार ओपनिंग सेट से हुई। इसके बाद पंजाबी हिटमेकर ‘एपी ढिल्लों’ ने स्टेज पर आकर दो घंटे तक धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, जिसने 20 हजार से ज्यादा लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसमें पसंदीदा गीत 'दिल नू', 'डिजायर्स', 'इनसेन' और 'एक्सक्यूज' के साथ नए हिट गीतों जैसे 'बोरा बोरा', 'आफ्टर मिडनाइट', 'स्वीट फ्लावर' और 'ओल्ड मनी' शामिल थे।
यो यो हनी सिंह और जैजी बी ने भी मंच पर आकर सबको चौंका दिया। वे एपी ढिल्लों और शिंदा कहलों के साथ मंच पर शामिल हुए। साथ में उन्होंने 'मिलियनेयर', 'दिस पार्टी गेटिंग हॉट', 'दिल लुटेया' और '315' पर परफॉर्म किया।