बॉलीवुड

Housefull 5 ने दूसरे दिन मचाया गदर, Thug Life की भी तीसरे दिन तेज हुई रफ्तार

Thug Life vs Housefull 5 Box Office Collection: अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 और कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ दोनों ने शनिवार को शानदार कलेक्शन किया है।

2 min read
Jun 08, 2025

Housefull 5 Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5, जिसके दो क्लाईमैक्स हाउसफुल 5ए और हाउसफुल 5बी है। उसने दो दिनों में आंधी की तरह 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, कमल हासन की फिल्म ने भी अपनी रिलीज के तीसरे दिन कमाई में ज्यादा नहीं लेकिन इजाफा किया है। जहां एक तरफ अक्षय की हाउसफुल 5 ने महज 2 दिनों में 50 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है वहीं, ठग लाइफ रेंग रेंग कर कमाई कर रही है। वीकेंड का दोनों ही फिल्मों को फायदा पहुंचा है। आइये जानते हैं 7 जून को दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर क्या गदर काटा है…

कमल हासन की ठग लाइफ का तीसरे दिन का कलेक्शन (Thug Life Box Office Collection Day 3)

Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ की ओपनिंग 15.5 करोड़ रुपये के कलेक्शन से हुई थी। दूसरे दिन फिल्म का दम निकला और इसने 7.15 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, अब तीसरे दिन यानी 7 जून शनिवार को फिल्म ठग लाइफ के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई और इसने शानदार 7.50 करोड़ रुपये कमा डाले। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 30.15 करोड़ रुपये हो गया है। मेकर्स और दर्शकों को जो फिल्म से उम्मीद थी ये उसपर खरी नहीं उतर पा रही है, लेकिन देखना होगा कि रविवार को फिल्म कैसा कारोबार करती है।

दिनबॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 115.5  करोड़ रुपये
Day 27.15 करोड़ रुपये
Day 3 7.50 करोड़ रुपये
Total30.15 करोड़ रुपये

अक्षय की हाउसफुल 5 ने उड़ाया दूसरे दिन गर्दा (Housefull 5 Box Office Collection Day 2)

फिल्म हाउसफुल 5 के सारे शोज ही फुल जा रहे है। फिल्म का शनिवार का कलेक्शन देख मेकर्स की भी बल्ले-बल्ले हो गई है। ओपनिंग पर हाउसफुल 5 ने 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन इसकी रफ्तार में तेजी आई और फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन यानी 7 जून शनिवार को 30 करोड़ रुपये का तूफानी कलेक्शन कर डाला। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 54 करोड़ रुपये हो गया है। अभी फिल्म के लिए रविवार का भी दिन है। उम्मीद है कि हाउसफुल 5 इस दिन भी गदर मचा सकती है।

दिनबॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 124  करोड़ रुपये
Day 230 करोड़ रुपये
Total54 करोड़ रुपये

हाउसफुल 5 और ठग लाइफ में है बड़ी स्टारकास्ट

बता दें, फिल्म हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चंकी पांडे और जॉनी, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा और सौंदर्या शर्मा सभी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं, फिल्म ‘ठग लाइफ’ में भी एक बड़ी स्टार कास्ट मौजूद है। इसमें तृषा कृष्णन, सिलंबरासन, नासर, अशोक सेलवन, अभिरामी, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज, संजना कृष्णमूर्ति और महेश मांजरेकर जैसे एक्टर्स नजर आए हैं। दो बॉलीवुड एक्टर अली फजल और सान्या मल्होत्रा ने भी इस फिल्म में अभिनय किया है।

Published on:
08 Jun 2025 08:13 am
Also Read
View All

अगली खबर