
Housefull 5 Box Office Collection Day 1
Housefull 5 Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर इस समय अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 और कमल हासन की ठग लाइफ के बीच जबरदस्त क्लैश चल रहा है। ठग लाइफ 5 जून को रिलीज हुई थी वहीं, हाउसफुल 5 ने 6 जून को बॉक्स ऑफिस पर कदम रखा। इस बीच ठग लाइफ ने अपनी ओपनिंग पर 15 करोड़ का कलेक्शन किया था अब हाउसफुल 5 का ओपनिंग कलेक्शन सामने आ गया है। जो बेहद जबरदस्त है। अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म से अपनी पुरानी फिल्म केसरी 2 का भी पीछे छोड़ दिया है। आइये जानते हैं कितना हुआ शुक्रवार को कलेक्शन…
कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ एक बड़े विवाद के बीच थिएटर में रिलीज हुई है। ये फिल्म एक गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसे मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है और इसी फिल्म के लिए कमल हासन और मणिरत्नम लगभग 38 साल बाद साथ आए हैं। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था। हालांकि सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ये फिल्म वो कमाल नहीं दिखा पाई जिसकी उम्मीद थी। ओपनिंग पर फिल्म ठग लाइफ ने 15.5 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं अब दूसरे दिन यानी 6 जून शुक्रवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई और फिल्म महज 7.50 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पाई। अब फिल्म की कुल कमाई 23.00 करोड़ रुपये हो गई है।
| दिन | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन |
| Day 1 | 15.5 करोड़ रुपये |
| Day 2 | 7.50 करोड़ रुपये |
| Total | 23 करोड़ रुपये |
फिल्म हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार के अलावा 2 दर्जन से भी ज्यादा स्टारकास्ट मौजूद है। ये फिल्म हाउसफुल की श्रृंखला की पांचवीं किश्त है। इस फिल्म के पहले 4 पार्ट आ चुके हैं। हाउसफुल 5 ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। इस फिल्म ने कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ को पछाड़ते हुए ओपनिंग यानी 6 जून को जबरदस्त 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ अक्षय कुमार की फिल्म ने केसरी 2 को पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म ‘केसरी 2’ ने अपने ओपनिंग पर 7.75 करोड़ रुपये ही कमाए थे। वहीं स्काई फोर्स ने भी अपनी ओपनिंग पर 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ऐसे में अक्षय की हाउसफुल 5 ने साल 2025 में आई अपनी इन दोनों फिल्मों को धूल चटा दी है। वीकेंड इस बार काफी शानदार रहने वाला है। बॉक्स ऑफिस पर इन दो फिल्मों के बीच एक बार फिर कलेक्शन की लड़ाई देखने को मिलेगी।
Published on:
07 Jun 2025 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
