बॉलीवुड

‘हाउसफुल 5A’ या ‘हाउसफुल 5B’? क्या है ये ऑप्शन? टिकट बुक करने से पहले जानें इसमें अंतर

Housefull 5A and B difference: फिल्म हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर आज यानी 6 जून को रिलीज हो चुकी है। ऐसे में टिकट बुक करते समय 'हाउसफुल 5A' या 'हाउसफुल 5B' का ऑप्शन आ रहा है। आइये जानते हैं आप कौन सा वर्जन देखें और टिकट बुक करते वक्त क्या ध्यान रखें..

2 min read
Jun 06, 2025
Housefull 5A vs housefull 5B

Housefull 5 Release On Box Office: बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर धमाल मचाने अक्षय कुमार आ चुके हैं। उनकी नई फिल्म हाउसफुल 5 रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो चुका है, लेकिन इस बीच हाउसफुल 5 की टिकट बुक करते समय एक ऑप्शन है जो लोगों को परेशान कर रहा है। बता दें, मेकर्स ने कुछ अलग और अनोखा इस बार ट्राई किया है। इस बार फिल्म को 2 क्लाइमैक्स के साथ रिलीज किया गया है – हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B। आइये अब जानते हैं इनके बीच का फर्क…

हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B में क्या है (Housefull 5A and B difference)

फिल्म हाउसफुल 5 को दो अलग-अलग वर्जन में रिलीज किया गया है। अब हो सकता है कि आप भी कन्फ्यूज हो रहे हों और सोच रहे हों कि हाउसफुल 5A फिल्म देखें या हाउसफुल 5B देखें। तो बता दें कि फिल्म को दो अलग-अलग क्लाइमैक्स के साथ इस बार रिलीज किया गया है यानी एक सिनेमाहॉल में अगर आप फिल्म देखने जा रहे हैं तो उसके क्लाइमैक्स में जो कातिल, ट्विस्ट या फिनाले होगा वो दूसरे हॉल में चल रही फिल्म से पूरी तरह अलग होगा। बाकी फिल्म की पूरी कहानी, कॉमेडी, गाने और कैरेक्टर एक जैसे हैं, सिर्फ अंजाम अलग-अलग है।

हाउसफुल 5 के हैं 2 क्लाईमैक्स (Housefull 5 Release On Box Office)

अब दर्शकों के बीच ये कन्फ्यूजन भी हो सकता है कि इन दोनों में से कौन सा वर्जन देखें ताकि फिल्म का ज्यादा से ज्यादा मजा लिया जा सके, तो मेकर्स ने साफ बताया है कि इस फिल्म के भले ही दो वर्जन हैं, लेकिन सिर्फ क्लाइमैक्स छोड़कर पूरी फिल्म एक जैसी ही है, जिस वजह से आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, जिस भी वर्जन को देखना चाहते हैं सिनेमा हॉल में उसकी टिकट खरीद सकते हैं।

प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला लेकर आए नया आइडिया

बता दें, फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनके मन में पिछले 30 सालों से ये आइडिया चल रहा था कि एक ऐसी फिल्म बनाई जाए जिसका क्लाइमैक्स बदलता हो। जिससे दर्शकों को एक इंटरैक्टिव एक्सपीरियंस मिले और वह ये आइडिया हाउसफुल 5 में लेकर आए हैं।

फिल्म हाउसफुल 5 है कई मायनों में अलग (Housefull 5 Two climax)

फिल्म हाउसफुल 5 कई और मायनों में भी अलग साबित हो रही है। पहला तो ये कि 2 क्लाइमैक्स वाली ये पहली फिल्म हैं। जिसे अंजाम अलग-अलग है। दूसरा काफी दिन बाद किसी बॉलीवुड फिल्म में करीब दो दर्जन स्टार्स एक साथ आ रहे हैं और तीसरे है कि ये फिल्म बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है जिसका पांचवां पार्ट रिलीज हुआ है और जो लोगों को पसंद भी आ रहा है।

Published on:
06 Jun 2025 01:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर