Chhava Vicky Kaushal: विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी छावा को लेकर काफी चर्चा में हैं। एक्टर ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वह छावा की तैयारी के लिए काफी कुर्बानियां देते दिखाई दे रहे हैं।
Chhava Vicky Kaushal: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म 'छावा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह ऐतिहासिक फिल्म शुक्रवार 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं। इस किरदार के लिए उन्होंने जबरदस्त मेहनत की है, जिसकी झलक खुद विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हैं।
संभाजी महाराज के किरदार में फिट बैठने के लिए विक्की कौशल ने कई कुर्बानियां दी हैं। उन्होंने अपने शरीर पर खास ध्यान दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने लगभग 25 किलो वजन बढ़ाया हैं, ताकि वह इस योद्धा किरदार में पूरी तरह फिट दिख सकें। इसके लिए उन्होंने डाइट और एक्सरसाइज को फॉलो किया। उनकी फिटनेस ट्रेनिंग में वेट लिफ्टिंग, कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग शामिल थी। इतना ही नहीं, फिल्म के लिए अपने शरीर को और अधिक दमदार बनाने के लिए उन्होंने घंटों जिम में पसीना भी बहाया।
फिल्म में संभाजी महाराज के युद्ध कौशल को रियल दिखाने के लिए विक्की कौशल ने घुड़सवारी की ट्रेनिंग ली। इस मूवी में संभाजी महाराज एक बहादुर योद्धा थे, इसलिए घुड़सवारी और युद्ध के दौरान तलवारबाजी उनके लिए बेहद जरूरी थी। विक्की ने प्रोफेशनल ट्रेनर्स से ट्रेनिंग ली और घंटों घुड़सवारी का प्रैक्टिस भी किया।
छावा मूवी में अपने लुक को पूरी तरह रियल बनाने के लिए विक्की कौशल ने इस फिल्म के लिए अपने कान भी छिदवाए। इस फिल्म में मराठा योद्धाओं की पारंपरिक वेशभूषा और आभूषणों को अपनाने के लिए उन्होंने यह खास बदलाव किया। कान छिदवाने के साथ ही उन्होंने संभाजी महाराज की चाल-ढाल, हाव-भाव और बोलने के अंदाज को भी बखूबी से सीखा। विक्की कौशल इस किरदार में खुद को फिट बैठने के लिए काफी मेहनत करते रहे।
'छावा' का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, जो पहले भी कई सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा अक्षय खन्ना, अशुतोष राणा और दिव्या दत्ता जैसे कलाकार भी इस फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का संगीत ए.आर.रहमान ने तैयार किया है, जिससे दर्शकों की उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं।
छावा फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फैंस विक्की कौशल के योद्धा अवतार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग कर सकती है। यह फिल्म ऐतिहासिक घटनाओं और दमदार एक्शन सीन से भरपूर होगी।