5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत का सामना कर रहे थे Salman Khan और बगल में सोता रहा भाई सोहेल, सोनाक्षी सिन्हा भी थी साथ

Salman Khan Death Experience: सलमान खान ने अपने भतीजे अरहान खान के साथ पॉडकास्ट में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने एक डरावना किस्सा शेयर किया,जिसमें सोनाक्षी सिन्हा भी साथ थी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Nisha Bharti

Feb 09, 2025

Salman Khan Death Experience

Salman Khan Death Experience

Salman Khan Death Experience: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट Dumb Biryani में गए थे। अरहान खान के साथ बातचीत में सलमान ने एक किस्सा शेयर किया कि जब वो सोनाक्षी सिन्हा और सोहेल खान के साथ विदेश से आ रहे थे। उस वक्त उन्होंने फ्लाइट में मौत को करीब से देखा। आइए जानते हैं, सलमान के साथ उस दिन क्या हुआ था।

सलमान खान ने बताई आपबीती

सलमान ने बताया कि यह घटना तब की है जब वह आईफा अवॉर्ड्स के बाद श्रीलंका से वापस आ रहे थे। फ्लाइट में सारे लोग मौज-मस्ती कर रहे थे, लेकिन अचानक तेज टर्बुलेंस शुरू हो गया। शुरुआत में यह हल्का था, लेकिन फिर इतनी तेजी से बढ़ा कि पूरी फ्लाइट में सन्नाटा छा गया। हर कोई घबराया हुआ था, लेकिन उस समय भाई सोहेल खान को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। वह बेफिक्र होकर चैन की नींद सोते रहे।

सलमान ने कहा, ''पहले हमें लगा कि यह नॉर्मल टर्बुलेंस है, लेकिन जब आवाजें तेज होने लगीं तो घबराहट बढ़ गई। मैंने एयर होस्टेस की तरफ देखा तो वह प्रार्थना कर रही थी। फिर मैंने पायलट को देखा, वह भी टेंशन में था। तब मुझे सच में डर लगने लगा।''

यह भी पढ़ें: बरसों बाद Malaika Arora के तलाक पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, धोखे पर बोलते हुए दी ये सलाह

सलमान के साथ हो गया फिल्मी सीन

सलमान खान ने अपने भतीजे के पॉडकास्ट में आगे कहा कि यह सब उन्होंने अब तक सिर्फ फिल्मों में देखा था, लेकिन इस बार वो हकीकत में इसका सामना कर रहे थे। करीब 45 मिनट बाद चीजें नॉर्मल हुई। फिर जब हालात सामान्य हुई तो सबने राहत की सांस ली और हंसी-मजाक करने लगे। लेकिन कुछ ही देर में फिर टर्बुलेंस शुरू हो गया और फ्लाइट में फिर से सन्नाटा छा गया। सोनाक्षी ये नजारा देख सन्न रह गई थीं।

यह भी पढ़ें: राजेश खन्ना की पोती Naomika के साथ बनेगी अमिताभ बच्चन के नाती की जोड़ी

इस खतरनाक अनुभव के बाद जब फ्लाइट लैंड हुई तो सभी यात्रियों में राहत की सांस ली। सलमान ने कहा कि उतरने के बाद हर किसी की चाल बदल गई थी। इस घटना को याद करते हुए सलमान ने बताया कि कैसे उन्होंने मौत को इतने करीब से देखा, जबकि उनके भाई सोहेल पूरे वक्त चैन की नींद सोते रहे।