बॉलीवुड

Hrithik Roshan की ‘कहो ना प्यार है’ के सीक्वल पर अमीषा पटेल ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

Kaho Na Pyaar Hai 2: अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन ने 25 साल पहले फिल्म कहो ना...प्यार है से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके सीक्वल की डिमांड लंबे अरसे से हो रही है। इस पर अब एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने चुप्पी तोड़ी है।

2 min read
Mar 01, 2025
Kaho Na Pyaar Hai 2

Kaho Na Pyaar Hai 2 Update: बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कहो ना प्यार है' को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर फिल्म को दोबारा थिएटर्स में री-रिलीज किया गया, जिससे फैंस ने एक बार फिर ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की जोड़ी को बड़े पर्दे पर इंजॉय किया।

क्या बनेगा ‘कहो ना प्यार है’ का सीक्वल?

फैंस ने फिल्म के सीक्वल की मांग भी उठाई है, और अब इस पर अमीषा पटेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं अमीषा पटेल से पैपराजी ने पूछा कि क्या 'कहो ना प्यार है' का सीक्वल बनेगा? इस पर उन्होंने कहा- "राकेश अंकल से पूछो। ऋतिक से पूछो। बनना तो चाहिए। ऑडियंस को तो चाहिए।"

उनका ये बयान सुनकर फैंस और भी एक्साइटेड हो गए हैं, क्योंकि इससे फिल्म के सीक्वल की संभावना और बढ़ गई है।

‘कहो ना प्यार है’ फिल्म 

साल 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म ने ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल को ओवरनाइट स्टार बना दिया था। अमीषा पटेल ने मूवी के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा- “हम एक नॉर्मल लड़का-लड़की से सीधा सेंसेशन बन गए। रोहित और सोनिया देश के क्रश बन गए। ये कोई आम फिल्म नहीं थी। लोगों ने इन किरदारों को अपने दिलों में बसा लिया था। मैं कई दिनों तक नर्वस थी। मुझे समझ ही नहीं आया कि ये सब कैसे हुआ। ये बस एक सपने जैसा अनुभव था।”

फैंस की डिमांड को देखते हुए राकेश रोशन और ऋतिक रोशन से भी इस पर रिएक्शन आ सकता है। अब सवाल ये है कि क्या फैंस को ‘कहो ना प्यार है 2’ देखने को मिलेगी? या फिर ये सिर्फ एक ख्वाब ही रह जाएगा?

Published on:
01 Mar 2025 04:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर