Hrithik Roshan: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के हाथ एक और तगड़ी फिल्म लगी है। इसकी शूटिंग वो ‘कृष-4’ के बाद शुरू करेंगे।
Hrithik Roshan: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वॉर-2’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसमें वो साउथ इंडियन स्टार जूनियर एनटीआर के साथ दिखाई देंगे। इस बीच उनके हाथ एक और तगड़ी फिल्म लगी है। इसकी शूटिंग वो ‘कृष-4’ (Krrish 4) के बाद शुरू करेंगे।
फेमस फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने इस फिल्म को लेकर एक ट्वीट भी किया है। साथ ही इसकी एक झलक भी शेयर की है। ये फिल्म होगी ‘ब्रह्मास्त्र-2’ (Brahmastra-2)। ये साल 2022 में इसी नाम से आई फिल्म का सीक्वल होगी।
यह भी पढ़ें: सैफ से अनबन की खबरों के बीच करीना कपूर ने इस खास शख्स के लिए किया पोस्ट, बोलीं- आपके जैसा कोई नहीं
पहले पार्ट में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स थे। दूसरे पार्ट में ऋतिक रोशन विलेन का किरदार निभा रहे हैं। इसमें वो देव नाम का रोल प्ले करेंगे। इसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे।
इस ट्वीट के मुताबिक, ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इस फिल्म की शूटिंग YRF की Spy Universe मूवी ‘वॉर-2’ (War-2) के बाद करेंगे। ‘ब्रह्मास्त्र-2’ को 2026 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ‘कृष-4’ के बाद इसमें भी वो विलेन के रोल में दिखाई देंगे।