
Kareena Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बीच सब कुछ ठीक नहीं ऐसी मीडिया में खबरें आ रही हैं। इसकी वजह सैफ के हाथ पर बना टैटू है, जिसमें पहले करीना का नाम लिखा था।
इस बीच करीना कपूर ने भी एक इंस्टा स्टोरी वायरल करवा दी। इसमें उन्होंने एक शख्स की जमकर तारीफ की है।
दरअसल, करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हॉलीवुड आइकन मेरिल स्ट्रीप के बारे में एक पोस्ट शेयर किया है। करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्ट्रीप की फोटो शेयर की, जिसमें वह सफेद पैंटसूट में दिखाई दे रही हैं। इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन देते हुए लिखा, "ओ मेरिल, आपके जैसा कोई नहीं है।"
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेरिल स्ट्रीप (Meryl Streep) को मंगलवार को 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में गेस्ट ऑफ ऑनर पाम डी’ओर अवॉर्ड से नवाजा गया। इस दौरान उनको दो मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया।
अवॉर्ड लेते समय मेरिल स्ट्रीप इमोशनल हो गईं। वह तालियों की गड़गड़ाहट के बीच डांस करने लगीं। स्ट्रीप ने अपने संबोधन में तीन दशकों से अधिक समय के बाद उनका स्वागत करने के लिए कान को धन्यवाद दिया। उन्होंने इससे पहले 1989 में हुए कान फेस्टिवल में फिल्म 'ईविल एंजेल्स' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था।
Updated on:
15 May 2024 03:51 pm
Published on:
15 May 2024 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
