बॉलीवुड

इच्छाधारी नाग की उम्र 631 साल, Nagzilla का वीडियो आया सामने

Kartik Aryan Upcoming Movie: क्या सचमुच इच्छाधारी नाग होते हैं! ‘नागजिला’ में देखिए एक इच्छाधारी नाग की कहानी।

2 min read
Apr 22, 2025
Kartik Aaryan Upcoming Movie NagZilla

Kartik Aryan Movie Nagzilla: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अब एक नई और रोमांचक जॉनर में कदम रखने जा रहे हैं। एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और बायोपिक जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने के बाद वह अब नागों की रहस्यमयी दुनिया पर आधारित फिल्म ‘नागजिला’ लेकर आ रहे हैं।

हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कार्तिक ने अपने फैंस को बताया कि वह नागलोक का पहला कांड लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में वह प्रियंवदेश्वर नामक किरदार में नजर आएंगे, जो एक रहस्यमयी और शक्तिशाली योद्धा है।

इंसानों वाली फिल्में तो बहुत देख ली, अब देखों नागों वाली फिल्म

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' पर अपकमिंग फिल्म ‘नागजिला’ (Nagzilla) के वीडियो के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “इंसानों वाली फिल्में तो बहुत देख ली, अब देखों नागों वाली फिल्म। ‘नागजिला: नागलोक का पहला कांड लेकर मैं फन फैलाने आपके नजदीकी सिनेमाघरों नाग पंचमी पर आ रहा हूं।”

इसके साथ ही अभिनेता ने बताया कि फिल्म 14 अगस्त, 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

नाग पंचमी पर नागलोक का पहला कांड

शेयर किए गए वीडियो में अभिनेता कहते नजर आए, "इच्छाधारी नाग यानी रूप बदलने की शक्ति रखने वाले नाग, जैसे कि मैं प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद,, उम्र 631 साल। अब देखो नागों वाली पिक्चर। फन फैलाने सिनेमाघरों में आ रहा हूं नाग पंचमी पर नागलोक का पहला कांड ‘नागजीला’ (Nagzilla) लेकर।

NagZilla: Kartik Aaryan

वीडियो में वह नागों से घिरे और धीरे-धीरे इंसान से नाग के रूप में बदलते नजर आए।

कॉमेडी-ड्रामा 'नागजीला' में कार्तिक आर्यन के किरदार का नाम प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद है, जो नाग पर आधारित किरदार है।

मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बन रही कॉमेडी-फैंटेसी फिल्म की कहानी गौतम मेहरा ने लिखी है और धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स ने इस फिल्म के निर्माण के लिए हाथ मिलाया है। यह कार्तिक आर्यन का धर्मा प्रोडक्शंस के साथ दूसरा सहयोग है।

करण जौहर, महावीर जैन, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, मृगदीप सिंह लांबा और सुजीत जैन की फिल्म अगस्त 2026 में नाग पंचमी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

श्रीलीला के साथ 'आशिकी 3’ में नजर आएंगे कार्तिक

Kartik Aaryan Upcoming Movie Aashiqui 3

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन के पास धर्मा प्रोडक्शन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' है, जो वैलेंटाइन डे पर रिलीज के लिए तैयार है। इसके साथ ही उनके पास निर्देशक अनुराग बसु की फिल्म 'आशिकी 3' भी है, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री श्रीलीला मुख्य भूमिका में हैं।

Also Read
View All

अगली खबर