बॉलीवुड

Jaat एक्टर रणदीप हुड्डा ने आलिया भट्ट-कंगना रनौत विवाद पर तोड़ी चुप्पी, जानिए किसे किया सपोर्ट और क्यों?

Jaat Star Randeep Hooda News: एक्टर रणदीप हुड्डा ने एक बयान दिया है। इसमें उन्होंने कंगना रनौत और आलिया भट्ट के बीच विवाद पर टिप्पणी की है। यहां जानिए जाट एक्टर रणदीप ने क्या कहा है।

2 min read
Apr 14, 2025
रणदीप हुड्डा, आलिया भट्ट और कंगना रनौत

Jaat Star Randeep Hooda News: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘जाट’ की सफलता को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं और ये पहली बार है दोनों साथ नजर आए हैं।

ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस बीच रणदीप का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें उन्होंने कंगना रनौत और आलिया भट्ट से जुड़े विवाद पर खुलकर बात की।

रणदीप हुड्डा ने किया था आलिया का समर्थन

जाट फिल्म का सीन

दरअसल, साल 2020 में कंगना रनौत ने फिल्म ‘गली बॉय’ में आलिया भट्ट की एक्टिंग को "औसत दर्जे का" बताया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रणदीप ने आलिया के पक्ष में ट्वीट किया था और उनकी परिपक्वता की तारीफ की थी। तब उन्होंने लिखा था-"मुझे खुशी है कि आलिया ने दूसरों की राय को अपने काम पर हावी नहीं होने दिया।"

कंगना रनौत को लेकर क्या बोले रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा ने हाल ही में शुभंकर मिश्रा के साथ बातचीत की। इसमें रणदीप ने स्वीकार किया कि उन्हें कंगना की टिप्पणियां ठीक नहीं लगीं। उन्होंने कहा-“कंगना बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं, लेकिन बार-बार आलिया को निशाना बनाना ठीक नहीं। दूसरों को नीचा दिखाने वाली बातें शोभा नहीं देतीं।”

इस दौरान रणदीप ने ये भी साफ किया कि कंगना रनौत और आलिया भट्ट के बीच कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है।

रणदीप हुड्डा ने कंगना की भी की तारीफ

रणदीप ने ये भी कहा कि उनके मन में कंगना के टैलेंट के लिए सम्मान है। उन्होंने कहा-“मैं उनके काम की इज्जत करता हूं। मेरी उनसे कोई दुश्मनी नहीं है।”

फिल्म ‘जाट’ में रणदीप हुड्डा का दमदार रोल

फिल्म ‘जाट’ में रणदीप हुड्डा के साथ रेजिना कैसेंड्रा, विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे सितारे हैं। इस फिल्म को साउथ इंडियन डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। रिलीज के से ही मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसमें रणदीप एक विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं, लोगों को उनका रोल पसंद आ रहा है।

Published on:
14 Apr 2025 01:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर