Jackie Shroff Viral Video: एनिमल फिल्म में बॉबी देओल ने जमाल कुडू गाने पर अपने सिर पर गिलास रखकर डांस किया था। लेकिन अब लोग बॉबी देओल को नहीं बल्कि जैकी श्रॉफ का वीडियो देख रहे हैं।
Jackie Shroff Viral Video: 'एनिमल' मूवी का सुपरहिट गाना 'जमाल कुडु' एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गया है। अब लोग बॉबी देओल को नहीं बल्कि जैकी श्रॉफ का वीडियो देख रहे हैं। हाल ही में एक इवेंट शो में जग्गू दादा ‘जमाल कुडू’ गाने पर बॉबी देओल की स्टाइल कॉपी करते दिखे। वीडियो में देखा जा सकता है उन्होंने अपने सिर पर छोटा गमला रखकर हाथ जोड़कर क्रेजी अंदाज में नमस्कार किया है। लोगों को उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
बता दें एनिमल फिल्म में बॉबी देओल ने जमाल कुडू गाने पर अपने सिर पर गिलास रखकर डांस किया था। तब लार्ड बॉबी का ये वाला सीन और विलेन रोल फैंस को खूब पसंद आया था। आप भी देखें जैकी श्रॉफ का वायरल वीडियो-