बॉलीवुड

जैकलीन फर्नांडिस ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से मिले गिफ्ट पर दिया बयान, बोलीं- वो बस मुझे…

Jacqueline Fernandez Sukesh Chandrasekhar: एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने पहली बार सुकेश चंद्रशेखर को लेकर बात की। उन्होंने जो कहा उसे सुनकर फैंस भी हैरान हो रहे हैं।

2 min read
Nov 14, 2024
Jacqueline Fernandez React Sukesh Chandrasekhar Gift

Jacqueline Fernandez React Sukesh Chandrasekhar Gift: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को लेकर खबर आ रही है। बुधवार को ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मामले में जैकलीन फर्नांडीज के वकील की दलील सुनी गई। ऐसे में वकील ने जो बताया उसे सुनकर फैंस को भी यकीन नहीं आ रहा है। जैकलीन और ठग सुकेश में बेहद प्यार था और वह उन्हें महंगे-महंगे गिफ्ट देता था। ऐसे में सुकेश और जैकलीन की भी कई फोटो सामने आई थी, जो सोशल मीडिया पर आते ही छा गई थीं। अब ऐसे में जैकलीन के इस बयान से फैंस भी हैरान हैं।

जैकलीन फर्नांडिस के वकील के किए कई खुलासे (Jacqueline Fernandez React Sukesh Chandrasekhar Gift)

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने जो दलील दी हैं। ANI की रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस के वकील ने कोर्ट में दावा किया है कि जैकलीन को सुकेश जो भी गिफ्ट्स देता था जो कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले का हिस्सा हैं। उन उपहारों का स्रोत एक्ट्रेस नहीं जानती थीं। जैकलीन को पता नहीं था कि ये सभी गिफ्ट्स अवैध स्रोत से लिए गए हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस के खिलाफ जो दायर चार्जशीट थी उन्होंने उसे चुनौती दी है। एएनआई के अनुसार, जैकलीन फर्नांडीज मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में शामिल नहीं थीं। चार्जशीट में कहा गया है कि उन्हें नहीं पता था कि सुकेश चंद्रशेखर से उन्हें जो उपहार मिले थे, वे कथित अपराध की आय और उसकी आपराधिक गतिविधियों का हिस्सा थे।

ठग सुकेश के बारे में नहीं जानती थीं जैकलीन

सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति अनीश दयाल ने सवाल उठाया, "क्या किसी व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह मिले गिफ्ट के सोर्स को जाने।" उच्च न्यायालय 26 नवंबर को आगे की दलीलें सुनेगा। बता दें, जैकलीन फर्नांडीज पर भी जबरन वसूली रैकेट की आय का उपयोग करके खरीदे गए उपहारों का उपयोग करने का आरोप लगा है। हालांकि, अभिनेत्री ने घोटाले में किसी भी तरह से खुद के शामिल होने से इनकार किया है।

Also Read
View All

अगली खबर