बॉलीवुड

श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ अनटाइटल्ड मूवी की तैयारी में जुनैद खान 

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने एक्ट्रेस खुशी कपूर के साथ अपनी तीसरी अनटाइटल्ड फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
May 16, 2024
जुनैद खान और खुशी कपूर

जुनैद खान अपनी तीसरी फिल्म की शुरुआत कर रहे हैं, जिसमें पहली बार वह एक्ट्रेस में शुमार खुशी कपूर के साथ नजर आएंगे। दो स्टारकिड्स को साथ देखने के बाद ये माना जा रहा है कि बड़े पर्दे पर अब जल्द ही गदर मचेगा।

प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा, "जुनैद ने पहले ही दो फिल्मों की शूटिंग पूरी कर ली है और अब वह अपने तीसरे प्रोजेक्ट के लिए तैयार हैं, जो पिछली दो फिल्मों से बहुत अलग है। उनकी अगली अनटाइटल्ड फिल्म में वह खुशी कपूर के साथ दिखेंगे, जिसको लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता है।"

महाराजा लिबेल केस से प्रेरित है मूवी

जुनैद ने अपने प्रोजेक्ट 'महाराजा' और साईं पल्लवी के साथ अनटाइटल्ड फिल्म पूरी कर ली है। 'महाराजा' कथित तौर पर 1862 के महाराजा लिबेल केस से प्रेरित है। इसमें जयदीप अहलावत और शारवरी वाघ भी हैं, कथित तौर पर जुनैद एक रिपोर्टर की भूमिका निभाएंगे। हालांकि, फिल्म की अन्य जानकारियां अभी भी गुप्त हैं। फिल्म की रिलीज को लेकर अभी कोई खबर नहीं है।

Also Read
View All

अगली खबर