Sevadar Brutal Killing: स्वरा भास्कर ने कहा- भारत में लोगों को पीट-पीटकर बेरहमी से मार डालना आम बात हो गई है… पढ़ें पूरी खबर
Swara Bhasker: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के कालकाजी मंदिर में एक सेवादार (Sevadar) की वीभत्स और भयावह तरीके से हत्या (Brutal Killing) कर दी गई। जिसका वीडियो भी सामने आया, इसी वीडियो को साझा करते हुए अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने ब्रूटल किलिंग पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर क्या लिखा, चलिए जानते हैं।
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा- “ये बेहद वीभत्स और भयावह है! भारत में लोगों को पीट-पीटकर बेरहमी से मार डालना (Brutal Killing) आम बात हो गई है… यह घटना बेहद झकझोर देने वाला और अंदर तक सिहरन पैदा करने वाला है! यह शर्मनाक और हमारे समाज के बारे में वाकई परेशान करने वाली बात है। हम राक्षस बन गए हैं।”
घटना पिछले शुक्रवार देर रात दिल्ली के कालकाजी मंदिर की है। जहां एक छोटा-सा विवाद हिंसक रूप ले बैठा। बात शुरू हुई प्रसाद बंटवारे से, जब 15 साल से मंदिर में सेवा दे रहे योगेंद्र सिंह ने कुछ लोगों को बताया कि प्रसाद खत्म हो चुका है। यह बात कुछ लोगों को नागवार गुजरी और बहस बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई।
पुलिस के मुताबिक, गुस्साए हमलावरों ने योगेंद्र को मंदिर से बाहर घसीटा और लाठियों-मुक्कों से उनकी बेरहमी से पिटाई की। हालात इतने बिगड़ गए कि योगेंद्र बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। एक दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया, जिसमें पांच-छह लोग योगेंद्र को बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं, जबकि वह बेसुध पड़ा हुआ था।
इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। मुख्य आरोपी अतुल पांडे को स्थानीय लोगों ने मौके पर ही पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इसके अलावा चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।