Emergency Release Date: लंबे इंतजार के बाद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। इससे पहले फिल्म की रिलीज डेट तीन बार पोस्टपोन हो चुकी थी।
Emergency Release Date: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। एक्ट्रेस की इस फिल्म की रिलीज डेट तीन बार पोस्टपोन होने के बाद अब इसकी रिलीज डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है। यह जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर फिल्म इमरजेंसी का एक पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'स्वतंत्र भारत के सबसे काले अध्याय के 50वें वर्ष की शुरुआत, 'इमरजेंसी' 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के सबसे विवादास्पद प्रकरण की विस्फोटक गाथा। इमरजेंसी 6 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में।'
यह भी पढ़ें: फेमस एक्टर पर शार्क ने किया हमला, हाथ-पैर कटने से निधन, इंडस्ट्री में छाया मातम
फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नय्यर और दिवंगत सतीश कौशिक हैं। इसकी कहानी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी पर आधारित है। कंगना इस फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।