बॉलीवुड

PM Modi से मिली Kapoor Family, प्रधानमंत्री की यह इच्छा नहीं हो पाई पूरी…

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद अपने अनुभव शेयर करते हुए करीना ने कहा, ''मैं हमेशा से यह चाहती थी कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ बैठ कर कुछ शब्द बोलूं, और आज मुझे यह अवसर मिला है।

3 min read
Dec 12, 2024

PM Modi meet with Kapoor family: लीजेंडरी एक्टर राज कपूर की 100वीं जयंती पर रखे गए फिल्म फेस्टिवल के लिए कपूर फैमिली ने हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री से मिलने के लिए परिवार ने पहले से ही अच्छी तैयारी कर ली थी। अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर परिवार ने इस बारे में बात की थी कि उन्हें पीएम मोदी से क्‍या-क्‍या बात करनी है।

व्हाट्सएप ग्रुप में तय किया कि क्या बात करनी है

बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर ने पीएम मोदी से कहा, "पिछले सप्ताह, हमारे व्हाट्सएप फैमिली ग्रुप पर हमने तय किया कि आपको प्रधानमंत्री रूप में कैसे संबोधित किया जाए। रीमा आंटी मुझे रोज फोन करके पूछती थीं कि क्या वे यह कह सकती हैं।''पीएम मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे अपनी पसंद के अनुसार उनसे बात कर सकते है।

राज कपूर की बेटी रीमा जैन ने पीएम मोदी से कहा, "आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी", इतना कहते ही पीएम ने बीच में कहा, "कट", जिससे कमरे में माहौल खुशनुमा हो गया।

PM मोदी को कहा थैंक यू

रीमा ने आगे कहा, "इतने कीमती समय में आपने राज कपूर की 100वीं जयंती पर सभी को यहां आमंत्रित किया है। हम आपका धन्यवाद करते हैं। आपने आज के भारत को इतना प्यार और सम्मान दिया है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कपूर परिवार को बहुत सम्मान दिया है। आपका स्वागत करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है, और राज कपूर का 100वां जन्मदिन भारतीय फिल्म उद्योग का स्वर्णिम काल है।

बातचीत के दौरान पीएम मोदी कपूर परिवार से राज कपूर के बारे में बात करते हुए भी देखे गए। उन्होंने बताया कि कैसे राज कपूर अपने समय से बहुत आगे थे, क्योंकि उन्होंने अपनी कहानियों के जरिए दुनिया भर के लोगों के बीच भारत को 'सॉफ्ट पावर' के रूप में स्थापित किया।


''मैं हमेशा से यह चाहती थी कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ बैठ कर कुछ शब्द बोलूं"

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद अपने अनुभव शेयर करते हुए करीना ने कहा, ''मैं हमेशा से यह चाहती थी कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ बैठ कर कुछ शब्द बोलूं, और आज मुझे यह अवसर मिला है। मेरे दादा जी के शताब्दी वर्ष के मौके पर उनके साथ बैठने और हमारे पूरे परिवार के साथ उनसे मिलने का यह अनुभव सच में खास है। मुझे लगता है कि उनकी जो ऊर्जा है, वह शांतिपूर्ण और सकारात्मक है, और वह वास्तव में एक वैश्विक नेता हैं।''

अभिनेत्री आलिया ने कहा, ''उनकी ऊर्जा, उनकी दया और जो स्नेहपूर्ण व्यवहार उन्होंने हमें स्वागत करते हुए दिखाया वह अद्भुत था। उन्होंने राज कपूर जी के बारे में इतना कुछ कहा। इसके अलावा, उन्होंने बहुत अच्छे सुझाव और विचार दिए कि हम उनके योगदान को आगे कैसे बढ़ा सकते हैं और दुनिया को कैसे शिक्षित कर सकते हैं। यह अनुभव बहुत अच्छा था और हमारे परिवार के लिए एक गर्व का पल है।''

भावुक कर देने वाला पल है

करिश्मा कपूर ने बताया, ''उन्होंने हमें इतना प्यार और सम्मान दिया, यह मेरे लिए बहुत ही भावुक करने वाला अनुभव है। मैं अपने परिवार के साथ इस पल को लेकर बहुत ही अभिभूत हूं। मुझे लगता है कि यह हमारे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण और यादगार दिन है। तो मोदी जी, आपका दिल से धन्यवाद कि आपने हमें यह अवसर दिया आपके साथ समय बिताने का और दादा जी को जो आपने इतना सम्मान और प्यार दिया, उसके लिए हम सदा आभारी रहेंगे।''

सैफ अली खान ने कहा, ''यह बहुत अच्छा लगता है कि हम अपने राष्ट्र के प्रमुख से बात कर रहे हैं। इससे एक बहुत ही गर्मजोशी का अहसास होता है। उन्होंने बहुत सही बात कही कि राज कपूर साहब की जो सॉफ्ट पावर है, वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा गर्व है, खासकर पूर्वी यूरोप, रूस और केंद्रीय यूरोप में लोग उन्हें जानते हैं। वह यह कह रहे थे कि हमें एक डॉक्यूमेंट्री या फिल्म बनानी चाहिए, ताकि इस याद को किसी न किसी तरीके से जीवित रखा जा सके और इसे और विकसित किया जा सके। ''बता दें कि 14 दिसंबर 2024 को राज कपूर की शताब्दी मनाई जाएगी।

सोर्स -आईएएनएस

Published on:
12 Dec 2024 10:55 am
Also Read
View All

अगली खबर