Sooraj Barjatya New Prem: डायरेक्टर सूरज बड़जात्या नई फिल्म में सलमान खान को प्रेम नहीं बनाएंगे। वह इस फेमस एक्टर को प्रेम का रोल देंगे।
Sooraj Barjatya New Prem: बॉलीवुड में जब भी प्रेम नाम आता है तो सलमान खान को याद किया जाता है। ये नाम सलमान खान को याद किया जाता है, पर अब जिस डायरेक्टर ने सलमान खान को प्रेम बनाया था उन्होंने अब फिल्म इंडस्ट्री का नया प्रेम ढूंढ लिया है। जी हां, डायरेक्टर सूरज बड़जात्या अब सलमान खान नहीं बॉलीवुड के इस एक्टर को प्रेम बनाने जा रहे हैं।
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूरज बड़जात्या जल्द अपने नए प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं। वह नई फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम 'प्रेम की शादी' होगा। इसमें प्रेम सलमान खान नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन हो सकते हैं। पहले डायरेक्टर सलमान खान को फिल्म मे लेना चाहते थे लेकिन फिल्म में रोमांटिक किरदार करना था इसके लिए सलमान खान ने मना कर दिया। फिर सूरज बड़जात्या ने कार्तिक आर्यन को कास्ट करने का सोचा।
रिपोर्ट के अनुसार सूरज बड़जात्या किसी ऐसे एक्टर की खोज कर रहे थे जो स्क्रीन पर मासूमियत ला सके और कार्तिक आर्यन उन्हें इस किरदार के लिए बेस्ट लगे। खबर है कि सूरज बड़जात्या ने एक्टर के साथ फिल्म को लेकर बातचीत शुरू कर दी है और जल्द फिल्म की स्टोरी पर बात फाइनल हो सकती है।