बॉलीवुड

‘घमंड की दुकान बन गई हैं कैटरीना’, हमशक्ल से मिले ऑटोग्राफ पर रिएक्शन देख यूजर्स भड़के

Katrina And Zarine Khan: कैटरीना कैफ एक बार फिर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म या इवेंट नहीं, बल्कि उनका एक पुराना वीडियो है…देखें

2 min read
Jul 12, 2025
(फोटो सोर्स : Katrina X)

Katrina And Zarine Khan: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कैटरीना कैफ एक बार फिर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म या इवेंट नहीं, बल्कि उनका एक पुराना वीडियो है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो साल 2005 के एक फिल्म प्रीमियर का है। इसमें कैटरीना की हमशक्ल मानी जाने वाली एक्ट्रेस जरीन खान उनसे ऑटोग्राफ लेती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को खुद जरीन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में कैटरीना कैफ गुलाबी साड़ी में नजर आ रही हैं और सामने जरीन बेहद खुश होकर उनसे ऑटोग्राफ लेती दिखाई देती हैं। जरीन का चेहरा उस वक्त खुशी से दमक रहा था। लेकिन कैटरीना के चेहरे से किसी तरह की मुस्कान या गर्मजोशी नजर नहीं आई।

ये भी पढ़ें

सोनू निगम के साथ राजू कलाकार का धमाकेदार परफॉर्मेंस, वीडियो ने मचाई सनसनी

घमंड की दुकान बन गई हैं कैटरीना

इस पर जरीन ने भावुक पोस्ट वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'हे भगवान! ये पल आज भी वैसे ही याद है जैसे कल की बात हो। मैं उस वक्त पूरी तरह से एक फैनगर्ल थी। कैटरीना को देखकर मेरी आंखें खुली की खुली रह गई थीं। कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं खुद इसी इंडस्ट्री का हिस्सा बनूंगी।' इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि वो उस वक्त बहुत खुश थीं और उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि वो उस अदाकारा से मिल रही हैं। जिन्हें वो बेहद खूबसूरत मानती थी।

हमशक्ल से मिले ऑटोग्राफ पर रिएक्शन देख यूजर्स भड़के

बता दें कि इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं। कई यूजर्स को कैटरीना का व्यवहार कुछ खास पसंद नहीं आया। तो दूसरे यूजर ने कमेंट किया , 'कैटरीना के चेहरे से घमंड टपक रहा है।' वहीं अन्य यूजर ने लिखा, 'पहले कैटरीना का रवैया बहुत ठंडा हुआ करता था, लेकिन अब वो काफी चेंज हो गई हैं।' कुछ लोग जरीन खान की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि वो आज भी जमीन से जुड़ी हैं और किसी स्टार से कम नहीं लगतीं। बता दें कि कुछ ने जरीन को उनका वो बयान याद दिलाया। जिसमें उन्होंने कहा था कि कैटरीना कैफ से तुलना पसंद नहीं है।

Published on:
12 Jul 2025 05:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर