बॉलीवुड

शादी के 3 साल बाद Katrina Kaif ने ससुराल और पति के व्यवहार पर की बात, वीडियो आया सामने

Katrina Kaif News: कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को 3 साल से अधिक का समय हो गया है। कटरीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ससुराल और पति के बारे में खुलकर बातें की हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है।

2 min read
Mar 06, 2025
Katrina Kaif

Katrina Kaif Video: दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के बेस्ट कपल कहलाते हैं। कटरीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ससुराल और पति के बारे में खुलकर बातें की हैं। आइए जानते हैं उन्होंने पति और अपनी सास के बारे में क्या कहा है।

कटरीना कैफ और विकी कौशल

कटरीना कैफ ने हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में अपने पति विकी कौशल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा- "मैं फिट रहने से मेंटली अच्छा महसूस करती हूं, लेकिन मेरे पति कभी-कभी कुछ ऐसा कर देते हैं कि मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। वे मुझसे बहुत प्यार करते हैं और हमेशा मेरी तारीफ करते रहते हैं।"

सासू मां के बारे में क्या बोलीं कटरीना कैफ

कटरीना ने अपनी सासू मां के बनाए मक्खन पराठों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, "मुझे नाश्ते में पैनकेक्स बहुत पसंद हैं, लेकिन अब मैंने अपनी सास के हाथ के मक्खन पराठे भी खाने शुरू कर दिए हैं।"

इसी के साथ ही कटरीना कैफ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वो फिल्म 'दिल्ली-6' के गाने 'ससुराल गेंदा फूल' पर थिरकती नजर आ रही हैं। कटरीना अपने पति विकी कौशल, देवर सनी कौशल और एक्ट्रेस शरवरी वाघ के साथ दोस्त की हल्दी सेरेमनी में शामिल हुई थीं, ये वीडियो वहीं से आया है।

फैंस को पसंद आ रहा कटरीना का देसी अंदाज

इस वीडियो में कटरीना नीले रंग के खूबसूरत लहंगे में नजर आईं और उनकी देसी अदाओं ने फैंस को दीवाना बना दिया। उनका ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने एक्ट्रेस की जमकर तारीफ भी की।

Updated on:
06 Mar 2025 11:45 am
Published on:
06 Mar 2025 11:39 am
Also Read
View All

अगली खबर