बॉलीवुड

KBC 16: मुश्किल हालातों से कैसे लड़ते हैं अमिताभ बच्चन? कंटेस्टेंट के सामने खोला सफलता का राज

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में बताया कि वो कैसे मुश्किल हालातों से लड़ते हैं।

2 min read
Sep 25, 2024

KBC 16 Amitabh Bachchan: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के लोकप्रिय क्विज़ शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 16, जिसे महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं, अपने दर्शकों को रोमांचक खेल और प्रेरणादायक प्रतिभागियों के साथ बांधे हुए है।

हर एपिसोड में गेम की रोमांचकता और अमिताभ द्वारा बनाए गए खास पलों को दर्शाया जाता है। इसके लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ ने बताया कि वो कैसे कठिनाइयों का सामना करते हैं।

मुश्किल पलों का ऐसे करते हैं सामना

अमिताभ बच्चन ने बताया कि जीवन में जब कभी कठिनाइयों का सामना करते थे, तो वो अपने पिता, महान कवि हरिवंश राय बच्चन से बात करते थे। उनके पिता ने हमेशा कहा था, जब तक जीवन है, तब तक संघर्ष रहेगा। इस विचार ने अमिताभ को हर मुश्किल में सहनशीलता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, और वो इस अनुभव को प्रतियोगियों के साथ भी साझा करते हैं।

एक करोड़ के सवाल तक पहुंचे ये प्रतियोगी

इस हफ्ते दो प्रतियोगी एक करोड़ के सवाल तक पहुंचेंगे, जो दर्शकों को उनके ज्ञान और धैर्य की सराहना करने पर मजबूर कर देगा। उज्जवल प्रजापत और चंदर प्रकाश इस चुनौती का सामना करेंगे, और करोड़पति बनने का सपना पूरा करने के लिए तैयार हैं। उनके साथ महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं, जो इन पलों को और भी खास बनाएंगे।

अमिताभ बच्चन हमेशा प्रतियोगियों को व्यक्तिगत रूप से समर्थन देते हैं और उनकी मदद करने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं। वह उन्हें अपने परिवार की तरह मानते हैं और उनकी खुशियों और दुखों में बराबर शामिल होते हैं।

एक प्रतियोगी के पिता 38 साल पुरानी एक कहानी साझा करते हैं, जिसमें वे इलाहाबाद में अमिताभ बच्चन से मिलने के करीब थे, लेकिन उनके घर से सिर्फ 1 किलोमीटर दूर ही रुक गए थे। अब, जब वो अपने बच्चे को KBC के मंच पर देखते हैं, तो वो अधूरी यात्रा पूरी हो गई है।

केबीसी का लेटेस्ट एपिसोड

आखिरकार, वो 1 किलोमीटर की दूरी तय करके अमिताभ बच्चन के साथ उस पल को साझा कर रहे हैं, जिसे वे कभी पूरा नहीं कर पाए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 का ये लेटेस्ट एपिसोड आज रात 9 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।

Updated on:
26 Sept 2024 11:40 am
Published on:
25 Sept 2024 01:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर