बॉलीवुड

Krrish 4: ‘कृष-4’ की एक्ट्रेस का चेहरा हुआ रिवील, Hrithik Roshan की बनेगी जोड़ीदार

Krrish 4: ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष-4’ में एक्ट्रेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए जानते हैं।

2 min read
Sep 14, 2024
'कृष 4' में हुई नई एक्ट्रेस की एंट्री

Krrish 4 Update: ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कृष 4' को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। फैंस इस फिल्म को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अब इसकी लेटेस्ट अपडेट जानकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, 'कृष 4' में ऋतिक रोशन की जोड़ीदार का चेहरा रिवील हो गया है। 'कृष 4' में वह एक्ट्रेस नजर आने वाली है, जिन्होंने हाल ही में ब्लॉकबस्टर मूवी दी है। आइए जानते हैं।

'कृष 4' की एक्ट्रेस (Krrish 4 Actress)

ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म 'कृष 4' के पहले पार्ट्स में प्रियंका चोपड़ा और प्रीति जिंटा नजर आ चुकी हैं। अब इस फिल्म में नई एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें 'कृष 4' के पोस्टर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आ रही हैं। वायरल फोटो में श्रद्धा कपूर ने 'कृष' के जैसा ही गेटअप लिया हुआ है। हालांकि, यह पोस्टर सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिल्म में श्रद्धा कपूर की एंट्री को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan In Mirzapur: ‘मिर्जापुर’ में पंकज त्रिपाठी की जगह लेंगे ऋतिक रोशन?

कृष 4 कब होगी रिलीज (Krrish 4 Release Date)

‘कृष-4’ को अगले साल दिवाली के खास मौके पर रिलीज किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि ऋतिक रोशन ‘वॉर-2’ की शूटिंग के बाद कृष 4 की शूटिंग शुरू करेंगे। इस मूवी को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक मूवी से जुड़ी स्टारकास्ट और रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

Also Read
View All

अगली खबर