बॉलीवुड

Krrish 4: इंतजार खत्म, फैंस खुशी से झूमें, राकेश रोशन बोले- कृष 4 जल्द ही..

Krrish 4 Update: ऋतिक रोशन की नई फिल्म ‘कृष 4’ पर बड़ी अपडेट आई है। एक तरफ फैंस खुश हो रहे हैं तो कई उदास भी हैं।

2 min read
Nov 19, 2024
Krrish 4

Rakesh Roshan On Krrish 4: इन दिनों ऋतिक रोशन अपनी आने वाली फिल्म कृष 4 को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। उनके फैंस भी इस फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में कृष 4 के डायरेक्टर और ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने खुद को लेकर और अपनी फिल्म को लेकर कई जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि वह जल्द ही कृष 4 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करने वाले हैं। इस खबर के आने से पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। हर कोई इसी खबर को लेकर एक्साइटेड हो रहा है। इसी के साथ राकेश रोशन ने फैंस को एक बुरी खबर भी दी है।

राकेश रोशन ने दी कृष 4 पर अपडेट (Rakesh Roshan On Krrish 4)

फिल्म कृष के दर्शक दीवाने हैं। कृष एक भारतीय सुपरहीरो एक्शन थ्रिलर फिल्म रही। इसमें ऋतिक रोशन के साथ प्रियंका चोपड़ा ने अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद अब फैंस कृष 4 के आने का इंतजार कर रहे हैं। इसी पर राकेश रोशन ने बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में कहा, मैं अपने बैनर फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शन के जरिए बेटे ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म कृष 4 (Krrish 4) को जरूर बनाएंगे। बनाने वाले हैं, लेकिन अब उन्होंने फिल्म को डायरेक्ट न करने का फैसला लिया है। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वह जल्द ही कृष 4 को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी करेंगे। अब कृष 4 को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है।

कृष 4 को डायरेक्ट नहीं करेंगे राकेश रोशन

राकेश रोशन ने आगे कहा, 'मुझे अब नहीं लगता कि मैं आगे कोई फिल्म डायरेक्ट करूंगा। मैं जल्द ही कृष 4 की घोषणा करूंगा।” इस साल की शुरुआत में, ऋतिक के बैंग बैंग, वॉर और फाइटर के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कृष ड्रेस में ऋतिक के एक फैन की तस्वीर को अपने एक्स हैंडल पर कैप्शन के शेयर किया था। उन्होंने इसमें कैप्शन लिखा, 'वह वापस आ रहा है'। इसके बाद से ही यह खबरें सामने आ रही हैं कि सिद्धार्थ आनंद ही फिल्म कृष 4 को डायरेक्ट करने वाले हैं। फिलहाल फिल्म की शूटिंग और रिलीज डेट को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है।

Also Read
View All

अगली खबर