बॉलीवुड

Krrish 4: राकेश रोशन ने दी ‘कृष-4’ की लेटेस्ट अपडेट, बता डाला ऋतिक की मूवी का बजट

Krrish 4: ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कृष-4’ को लेकर उनके पिता और डायरेक्टर राकेश रोशन ने बात की। यहां जानिए इसकी लेटेस्ट अपडेट।

2 min read
Sep 07, 2024

Krrish 4 Update: ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष-3’ (Krrish 3) को 2013 में रिलीज किया गया था। ये दर्शकों को काफी पसंद आई थी। उसके बाद से ही फैंस इसके सीक्वल यानी ‘कृष-4’ का इंतजार कर रहे हैं। इससे जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आई है।

दरअसल, ऋतिक रोशन के पिता और फिल्ममेकर राकेश रोशन ने ‘कृष-4’ के बारे में हाल ही में एक इंटरव्यू में बातें की। उन्होंने बताया कि वो इस मूवी को लेकर क्या सोचते हैं।

कृष-4 लेटेस्ट अपडेट

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ‘कृष-4’ हॉलीवुड को टक्कर देने वाली मूवी होगी। इस पर अब राकेश रोशन की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने अपने इस मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा- 'जितना हॉलीवुड फिल्मों के एक एक्शन सीन का बजट है, उतने बजट में हम पूरी फिल्म बनाना चाहते हैं। इसलिए कृष 4 की तुलना हॉलीवुड की फिल्मों से करने का कोई मतलब नहीं है।'

कृष-4 स्टारकास्ट

बताया जा रहा है कि ऋतिक रोशन ‘वॉर-2’ की शूटिंग के बाद Krrish 4 की शूटिंग शुरू करेंगे। इस मूवी को सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) डायरेक्ट कर सकते हैं। इसकी स्क्रिप्ट पर काम जारी है। फिल्म में नोरा फतेही और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेने की खबरें भी आई थी।

कृष-4 रिलीज डेट

‘कृष-4’ को अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक मूवी से जुड़ी स्टारकास्ट, कहानी और रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। मगर जिस तरह से इस मूवी का बज है, इसे लेकर अलग-अलग प्रकार की अपडेट्स आती रहती हैं।

Updated on:
07 Sept 2024 01:31 pm
Published on:
07 Sept 2024 01:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर