बॉलीवुड

Maa Screening:काजोल और बेटे युग की ‘मां’ फिल्म स्क्रीनिंग पर शानदार एंट्री, दिखे कई मशहूर बॉलीवुड सितारे

Special Screening Of film Maa: फिल्म 'मां' की स्क्रीनिंग पर काजोल और बेटे युग के साथ कई नामी बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी इस इवेंट में नजर आए हैं...देखें

less than 1 minute read
Jun 26, 2025

Film Maa Screening: एक्ट्रेस काजोल की फिल्म मां लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। सुपरनेचुलर हॉरर थ्रिलर के तौर पर हर कोई काजोल की इस अपकमिंग मूवी की रिलीज का इंतजार कर रहा है। जो अब खत्म होने वाला है। कल बीते रात यानी बुधवार को इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई और इस मौके पर काजोल के अलावा देवगन परिवार के कई सदस्य नजर आए। बात दें कि कुछ नामी बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी इस इवेंट में नजर आए हैं।

'मां' फिल्म स्क्रीनिंग पर मां बेटे की शानदार एंट्री

काजोल अपने बेटे के साथ फिल्म 'मां' की स्क्रीनिंग पर हाथ थामें नजर आई है। साथ ही काजोल इस इवेंट पर ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी है, वहीं बेटे युग डेनिम जींस और सिंपल शर्ट में पैपराजी को पोज देते नजर आए हैं। साथ ही अजय देवगन ब्लैक अटायर में काफी कूल नजर आए और इनका स्टाइल भरा अंदाज फैंस को खूब पसंद आया है।

फिल्म की स्क्रीनिंग पर दिखे कई बॉलीवुड सेलेब्स

फिल्म 'मां' स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी नजर आए है। बता दें कि ये फिल्म अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस में बनी है। इस मौके पर उनके करीबी दोस्त और डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी पैपराजी को पोज देते नजर आए है। इसके अलावा 'मां' फिल्म की पूरी स्टारकास्ट भी प्रीमियर में साथ नजर आई है। दरअसल, कई फेमस अभिनेता जैसे धनुष, इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय, सुनील शेट्टी और उनकी वाइफ माना शेट्टी, सोनू निगम, भूषण कुमार, मृणाल ठाकुर, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, विंदू दारा सिंह और आनंद एल राय सहित कई बॉलीवुड सितारें इसकी स्क्रीनिंग पर चार चांद लगाने पहुचें है।

Published on:
26 Jun 2025 11:22 am
Also Read
View All

अगली खबर