
Ankita Lokhande In laughter Chef Show: टीवी के फेमस कपल कहे जाने वाले विक्की जैन और अंकिता लोखंडे इन दिनों लाफ्टर शेफ सीजन 2 में नजर आ रहे हैं। दोनों कुकिंग के साथ खूब मस्ती भी करते रहते हैं। अब शो का नया प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अंकिता लोखंडे ने उसमें अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। प्रोमो में उन्हें बोलते दिखाया गया कि मैं प्रेग्नेंट हूं और उनकी इस बात को सुनकर करण कुंद्रा उनके पास भागते आते हैं और पूछते हैं कि क्या ये सच है?
बता दें, लाफ्टर शेफ सीजन 2 के प्रोमो में आप देखेंगे कि अंकिता बोलती हैं उनके पास एक स्पेशल इंग्रेडिएंट है। ऐसे में कृष्णा, अंकिता के हाथ से उसे छीनकर भागने लगते हैं अंकिता भी उनके पीछे भागती हैं और फिर थककर वहीं रुक जाती हैं और फिर कहती हैं कि मैं प्रेग्नेंट हूं। इसलिए भाग नहीं सकती। कृष्णा फिर पूछते हैं कि क्या सच में?? आज हमारे घर में आ रहा लल्ला है। इसके बाद करण भी भागते हुए आते हैं और पूछते हैं कि क्या आप प्रेग्नेंट हो तो अंकिता शर्माने लग जाती हैं।
अंकिता की इस बात में अब कितनी सच्चाई है ये आने वाले एपिसोड के बाद ही पता चलेगा, क्योंकि इससे पहले एक बार अंकिता शो लॉकअप में भी अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर मजाक कर चुकी हैं। कलर्स टीवी ने अंकिता का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अंकिता ने किया लाफ्टर शेफ को कंफ्यज। जब दी एक स्पेशल न्यूज।”
बता दें, अंकिता लोखंडे दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ रिश्ते में आई थी। थोड़े समय तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और फिर दिसंबर 2021 में शादी कर ली। उनकी ये ग्रैंड शादी काफी खबरों में रही थी। अक्सर कपल के फैंस अंकिता से उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल करते रहते हैं अब आने वाला एपिसोड ही बताएगा की अंकिता ने कितना सच कहा है और कितना नहीं।
Published on:
26 Jun 2025 10:41 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
