Mahakumbh Viral Girl Monalisa Family Statement: मोनालिसा वायरल गर्ल के ताऊ जी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मोनालिसा की फिल्म और डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर बड़ा खुलासा किया है।
Mahakumbh Viral Girl Monalisa Sanoj Mishra: महाकुंभ में अपनी आंखों को लेकर वायरल हुई मोनालिसा के ताऊ जी ने बड़ी चौंकाने वाली बात बताई है। उन्होंने डायरेक्टर सनोज मिश्रा को लेकर भी कुछ खुलासे किए हैं। सनोज मिश्रा वही हैं जिन्होंने मोनालिया को फिल्म का ऑफर दिया था। अब डायरेक्टर को दिल्ली पुलिस ने रेप केस में अरेस्ट किया है। इस खबर के बाद मोनालिसा के ताऊ जी ने जो बताया उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है। सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है।
मोनालिसा महाकुंभ के बाद इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हो गई हैं। वह अपनी वीडियो शेयर करती रहती हैं जिसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद भी करते हैं। मोनालिसा जल्द ही सनोज मिश्रा की अपकमिंग फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में नजर आने वाली थीं। वह इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन अब सनोज मिश्रा के गिरफ्तार होने के बाद मोनालिसा के परिवार वालों ने इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और चौंकाने वाला बयान दिया है। मोनालिसा के ताऊ जी विजय भोंसले ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उनकी बेटी पूरी तरह से सुरक्षित है। वह इंदौर में रह रही है। वह मुंबई शिफ्ट नहीं हुई है। मोनालिसा इंदौर में ही अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है और एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ले रही है।
विजय भोंसले ने आगे कहा, "सनोज मिश्रा से जुड़े किसी भी विवाद की हमें पहले से जानकारी नहीं थी। फिलहाल, हमारी बेटी अपने पिता के साथ है और किसी भी तरह के खतरे से दूर है और अभी तक सनोज मिश्रा ने हमारे परिवार के साथ किसी भी तरह की कोई धोखाधड़ी नहीं की है। मोनालिसा इस समय किसी भी फिल्मी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं है। वो सिर्फ सीख रही है और खुद को तैयार कर रही है। उसने अभी कोई फिल्म साइन नहीं की है। उसे फिल्म में हीरोइन के तौर पर लेने की सिर्फ बात हुई थी।