Maidaan Day 21: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'मैदान' का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। फिल्म 3 हफ्ते बाद महाकाय कलेक्शन कर रही है।
Maidaan Box Office Collection Day 21: फिल्म 'मैदान' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 21 दिन हो चुके हैं। अजय देवगन की 'मैदान' 11 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म की ओपनिंग बेहद खराब रही थी। फिल्म अब लगातार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' को पछाड़ती जा रही है। 'मैदान' से जो मेकर्स को उम्मीद थी फिल्म उस उम्मीद पर खरी उतर रही है। शुरुआत में फिल्म 'मैदान' का कलेक्शन लाखों में सिमट गया था, लेकिन धीरे-धीरे फिल्म की रफ्तार इतनी तेज हुई कि 'मैदान' एक दिन में ही करोड़ों कमा लिए। गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन बेहद शानदार रहा। Sacnilk के अनुसार, फिल्म 'मैदान' ने रिलीज के 21वें दिन थिएटर में तूफान मचा दिया है।
Sacnilk के मुताबिक, फिल्म 'मैदान' ने गुरुवार को खुद को साबित कर दिखाया है। पहले माना जा रहा था कि फिल्म फ्लॉप होगी, पर अब 'मैदान' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। 'मैदान' ने रिलीज के 21वें दिन यानी 1 मई को 1.15 करोड़ रुपए का तूफानी कलेक्शन किया है। फिल्म का अब कुल कलेक्शन 45.10 करोड़ रुपए हो गया है।
फिल्म 'मैदान' का बजट 250 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इस फिल्म की कहानी रियल लाइफ इंडियन फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की है। इस फिल्म में उनका किरदार अजय देवगन ने निभाया है। फिल्म 'मैदान' की कमाई अब जबरदस्त होती जा रही है। जल्द ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।