बॉलीवुड

Malaika Arora का बड़ा खुलासा, बताया किन्हें मानती हैं रोमांस का प्रतीक

Malaika Arora: इंडियाज बेस्ट डांसर शो में मलाइका अरोड़ा ने बहुत बड़ा खुलासा किया है। ब्रेकअप का दंश झेल चुकी एक्ट्रेस ने बताया कि वो किसे रोमांस का प्रतीक मानती हैं।

2 min read
Jan 23, 2025

Malaika Arora Instagram: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा इन दिनों डांस रियलिटी शो “इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर: चैम्पियंस का टशन” में दिखाई दे रही हैं। ये एक हाई-एनर्जी डांस प्रतियोगिता है, जिसे हर्ष लिम्बाचिया होस्ट कर रहे हैं।

इस शो में दो प्रतिभाशाली टीमें एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करती हैं, जहां टीम आईबीडी का नेतृत्व मलाइका अरोड़ा कर रही हैं, जबकि टीम एसडी का नेतृत्व गीता कपूर कर रही हैं। इस डांस रियलिटी शो में प्रसिद्ध कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा मुख्य जज के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

मलाइका अरोड़ा इन्हें मानती हैं रोमांस का प्रतीक

इसके लेटेस्ट एपिसोड में मलाइका अरोड़ा खान ने बताया कि वो किसे रोमांस का प्रतीक मानती हैं। मलाइका ने कहा- ‘चाहे आप कहीं भी जाएं, हर कोई शाहरुख खान को जानता है। मेरे लिए वो रोमांस का प्रतीक हैं।’

वहीं शो के जज रेमो ने कहा- एसआरके की तारीफ करने के लिए, हमें ओटीटी के दो-तीन सीजन की जरूरत होगी। लेकिन मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि शाहरुख सर, हम सभी आपसे प्यार करते हैं।

डांस रियलिटी शो

इस हफ्ते आईबीडी वर्सेस एसडी: चैम्पियंस का टशन भारत के 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है। 27 जनवरी को रात 8 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर शुरू होने वाले, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के आपके पसंदीदा सितारे अपनी पसंदीदा टीमों का समर्थन करने के लिए शो पर पहुंचे। टीम सुपर डांसर अनुराधा और तेजस ने भारत के आइकॉनिक किंग खान को सम्मान दिया।

Also Read
View All

अगली खबर