9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेज पर बिगड़ी सिंगर Monali Thakur की तबीयत, KK जैसा हो सकता था हाल? जानें लेटेस्ट हेल्थ अपडेट 

Monali Thakur Hospitalised: फेमस सिंगर मोनाली ठाकुर को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है। लाइव परफॉर्मेंस के दौरान ऐसा हुआ, जानिए कैसी है अब उनकी हालत, क्या हो सकता था के.के. जैसा हादसा?

2 min read
Google source verification
Singer Monali Thakur Hospitalised Singer has breathing issues during live show like kk

Monali Thakur Hospitalised: फेमस सिंगर मोनाली ठाकुर को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है। वो पश्चिम बंगाल के एक म्यूजिक फेस्टिवल में लाइव परफॉर्म कर रही थीं, तभी उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई।

इसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जानिए कैसी है अब उनकी हालत, क्या हो सकता था के.के. जैसा हादसा?

यह भी पढ़ें: Chhaava में अक्षय खन्ना का लुक देख लोगों को याद आए अमिताभ बच्चन, औरंगजेब का निभाएंगे किरदार

स्टेज पर सांस लेने में हुई दिक्कत

मोनाली ठाकुर को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। तब तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार, बॉबी देओल की Daku Maharaj हिंदी में होने जा रही है रिलीज, इमरजेंसी-आजाद’ का बिगाड़ेगी खेल

मोनाली ठाकुर हेल्थ अपडेट

मोनाली ठाकुर उस वक्त तूने मारी एंट्री गाने पर लाइव परफॉर्म कर रही थीं। इस गाने को गाने के बाद उन्होंने अनाउंस किया- "मैं आज बेहद अस्वस्थ हूं। आयोजकों को पता है कि शो लगभग रद्द कर दिया गया था। मेरे लिए ये बहुत मुश्किल है कि मैं वादा करूं और उसे निभा न पाऊं।" फिलहाल उनकी तबीयत कैसी इसका अपडेट आना बाकी है।

के.के सिंगर जैसा हादसा होते-होते बचा?

हैरानी की बात ये है सिंगर के.के. की मौत के बाद भी गायकों के साथ ऐसे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस पर बहस जारी है। आयोजकों के कुप्रबंधन को लेकर अक्सर आर्टिस्ट शिकायत करते रहते हैं। के.के. सिंगर की मौत के समय भी ऐसा ही हुआ था। इसलिए लोग कह रहे हैं कि यहां भी कुछ वैसा ही हो सकता था।

यह भी पढ़ें: सैफ को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को मीका सिंह देंगे ये बड़ी इनाम राशि, बोले- वो 11 लाख का…

इससे पहले दिसंबर 2024 में मोनाली ठाकुर वाराणसी में एक म्यूजिक फेस्टिवल को छोड़ दिया था तब काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। उन्होंने शो के आयोजकों पर कुप्रबंधन का आरोप लगाया था। सिंगर को टखने में चोट लगने का डर था, जिसके चलते शो कैंसिल कर फैंस से माफी मांगी। मोनाली ने कहा था कि वो अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित थीं।

मोनाली ठाकुर के गाने

मोनाली ठाकुर फिलहाल स्विट्जरलैंड में सेटल हैं। वो समय-समय पर इंडिया टूर पर आती रहती हैं। उन्होंने सवार लूं, मोह मोह के धागे, छम-छम छम जैसे गानों को अपनी आवाज दी है।