Malaika Arora: अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस बीच उन्होंने लेटेस्ट वीडियो शेयर कर क्रिप्टिक पोस्ट लिखा है।
मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ने कई क्रिप्टिक पोस्ट किए, जिसकी वजह से वह खबरों में बनी रहीं। इस बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मलाइका ने अपनी कई फोटोज शेयर की हैं, जो मेलबर्न की हैं। दरअसल, मलाइका इन दिनों मेलबर्न में कार्तिक आर्यन, करण जौहर और अन्य बॉलीवुड कलाकारों के साथ इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का हिस्सा बनने पहुंची हैं। उन्होंने इसी इवेंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, लेकिन इसमें गौर करने वाली बात इसका कैप्शन है।
मलाइका अरोड़ा वायरल वीडियो में मेलबर्न की सड़कों पर पोज देते दिख रही हैं। इस वीडियो में मलाइका की कैजुअल लुक से लेकर पार्टी लुक तक की फोटोज हैं। मलाइका ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जब तक आप बेहतर नहीं जानते, तब तक अपना सर्वश्रेष्ण करें। फिर जब आप बेहतर जानते हैं तो बेहतर करें।'
यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद लंच डेट पर गईं मलाइका अरोड़ा, 7 साल पहले हुआ था तलाक
वीडियो में मलाइका अरोड़ा बेहद खूबसूरत और फिट लग रही हैं। फैंस उनके फैशल और फिटनेस के दीवाने हैं। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को देखने के बाद तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मलाइका आपकी फिटनेस बहुत ज्यादा आकर्षिक है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'माई मोस्ट फेवरेट फैशल आइकन एवर।' वहीं कुछ यूजर्स मलाइका के कैप्शन को अर्जुन कपूर के साथ हुए ब्रेकअफ से भी जोड़ रहे हैं।