बॉलीवुड

मल्लिका शेरावत ने Emraan Hashmi को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- वो एक….

Mallika Sherawat On Emraan Hashmi Bold Scene: इमरान हाशमी के साथ बोल्ड सीन्स पर मल्लिका शेरावत ने ऐसा कुछ कहा जिससे फैंस भी हैरान हो रहे हैं।

2 min read
Oct 11, 2024
Mallika Sherawat On Emraan Hashmi Bold Scene

Mallika Sherawat On Emraan Hashmi: इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने अपने को-स्टार इमरान हाशमी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने उनके साथ काम करने पर बात की। जिसे सुनकर खुद इमरान हाशमी के फैंस भी चौंक गए। मल्लिका शेरावत ने इमरान हाशमी के साथ फिल्म मर्डर में काम किया था। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। वहीं फिल्म से ज्यादा इसके गाने लोगों को पसंद आए थे। इस फिल्म में इमरान और मल्लिका ने इतने हॉट सीन्स दिए थे जिससे दोनों के फैंस को भी यकीन नहीं हुआ था। वहीं, इमरान हाशमी को बॉलीवुड का सीरियल किसर कहा जाता है ऐसे में मल्लिका ने बताया कि इमरान हाशमी के साथ काम करना कैसा है।

मल्लिका शेरावत ने दिया इमरान हाशमी पर बयान (Mallika Sherawat On Emraan Hashmi)

मल्लिका शेरावत ने हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत की। मल्लिका ने बताया, “बोल्ड सीन्स के दौरान हर लड़की थोड़ा असहज महसूस करती है, लेकिन सेट पर काम करने के दौरान चाहे वह इमरान हाशमी हो या फिल्म के डायरेक्टर महेश भट्ट दोनों ने मुझे बेहद सुरक्षित फील कराया। शुरुआत में बेशक में भी थोड़ा डर रही थी क्योंकि यूनिट में बहुत सारे लोग होते हैं लेकिन भट्ट साहब और इमरान हाशमी दोनों ने मुझे बहुत सहज बनाया इमरान एक ऐसे व्यक्ति है जो हर किसी के बारे में अच्छा ही सोचते हैं। बिल्कुल एक सज्जन व्यक्ति की तरह। महेश भट्ट ने भी मुझे आगे बढ़ने और दुनिया का सामने करने की हिम्मत दी। उनके परिवार ने हमेशा हम लोगों को घर में ही रखा। मेरा परिवार नहीं चाहता था कि मैं बाहर जाकर काम करूं,वो भी ऐसे सीन और फिल्में।”

बता दें, इससे पहले मल्लिका शेरावत और इमरान हाशनी दोनों ही स्टार्स एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं। वहीं, इमरान हाशमी ने तो यह तक कह दिया था कि मल्लिका सबसे खराब किस करती हैं वह उनके साथ दोबारा किसिंग सीन नहीं करना चाहेंगे। वहीं, मल्लिका शेरावत ने कहा था कि फिल्म ‘हिस्स’ में उन्होंने जिस सांप को किस किया था वह इमरान हाशमी की तुलना में ज्यादा अच्छा था। अब एक बार फिर सालों बाद लगता है कि दोनों के रिश्ते सुधरने लगे हैं।

Also Read
View All

अगली खबर