Met Gala 2025: सोमवार यानी 5 मई से अमेरिका के न्यूयॉर्क में 'मेट गाला 2025' की शुरुआत होने वाली है। इसमें शाहरुख खान और कियारा आडवाणी के बाद दिलजीत दोसांझ का नाम भी जुड़ गया है।
Met Gala 2025: 'मेट गाला' इवेंट में पहली बार शाहरुख खान और कियारा आडवाणी के शामिल होने की खबरों से पूरा सोशल मीडिया भरा हुआ है। दोनों के फैंस इस खबर के बाद बेहद खुश हो रहे हैं। अब इसी बीच सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इस में इवेंट में पहली बार शामिल होंगे। खुद उन्होंने इसको लेकर एक वीडियो जारी किया है। साथ ही उन्होंने मेट गाला 2025 का इनविटेशन कार्ड भी लोगों के साथ शेयर किया है। वह मेट गाला को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। खुद दिलजीत ने उसका एक वीडियो शेयर करते हुए अपने दिल की बातें बताई हैं।
एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह मेट गाला 2025 के कार्ड को दिखाते हुए कह रहे हैं, “इस कार्ड का लंबे समय से इंतजार कर रहा था। ये कोई छोटा-मोटा कार्ड नहीं है ये है मेट गाला 2025 का कार्ड। जिसकी थीम डैंडीज्म।” इसके साथ ही दिलजीत ने मेट गाला 2025 के कार्ड को पूरा पढ़कर बताया और फिर उन्होंने अपने वीडियो के कैप्शन में फैंस से सवाल भी किया। उन्होंने लिखा, "मेट गाला, की पाई फेर?" ("तो मुझे क्या पहनना चाहिए?")।” मेट गाला को शुरू होने में कुछ ही घंटे हैं और सिंगर के पोस्ट से लगता है कि वह अपने कपड़ों को लेकर काफी कंफ्यूज हैं। सोशल मीडिया पर दिलजीत को लेकर उनके फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं और खुश हो रहे हैं।
मेट गाला हर साल नई थीम लेकर आता है और उसी टीम के अनुसार सेलेब्स अपने आउटफिट चुनते हैं। ऐसे में इस साल इसकी थीम ‘सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल है’। वहीं, इवेंट का ड्रेस कोड ‘टेलर्ड फॉर यू’ होगा और इसमें आने वाले गेस्ट को क्लासिक मेंसवियर में अपने आप को स्टाइल करना होगा। बता दें, इस इवेंट की शुरुआत न्यूयॉर्क समय के अनुसार शाम 4:30 बजे होने वाली है, जिसे भारतीय समय के अनुसार अगले दिन 6 मई को सुबह 2 से 3 बजे के आसपास देखा जा सकता है।