बॉलीवुड

क्या Monalisa को भी फंसा सकती हैं डायरेक्टर सनोज मिश्रा की लिव-इन पार्टनर?

Monalisa News: महाकुंभ 2025 से वायरल हुईं मोनालिसा के साथ फिल्म बना रहे डायरेक्टर सनोज मिश्रा के केस में नया मोड़ सामने आया है। इसमें क्या बड़ा खुलासा हुआ है चलिए आपको बताते हैं।

2 min read
Apr 04, 2025
Monalisa

Monalisa New Video: डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने एक बयान दिया है। उनका कहना है कि मोनालिसा की एंट्री के चलते उन्हें कुछ लोगों ने भड़काया। उन लोगों के बहकावे में आकर उन्होंने मिश्रा पर केस कर दिया। उनके इस बयान के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या खुद को सनोज मिश्रा का लिव-इन पार्टनर बताने वाली महिला के इस बयान से मोनालिसा पर भी संकट आ सकता है?

डायरेक्टर पर लगे थे ये आरोप

Monalisa And Sanoj Mishra

डायरेक्टर सनोज मिश्रा को हाल ही में पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। उन पर एक महिला ने बलात्कार, मारपीट, जबरन गर्भपात और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। अब आरोप लगाने वाली महिला खुद को उनकी लिव-इन पार्टनर बता रही है।

महिला ने कहा-”मैं द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर हूं। मैं सनातनी सनोज मिश्रा के साथ द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल में काम कर रही थी। फिल्म की शूटिंग होने के बाद लोगों ने मुझे बहुत भड़काया। इसी बीच महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की एंट्री होती है। वह सनोज मिश्रा के साथ बहुत वायरल हो रही थी। लोगों ने उसकी झूठी फोटो भेजकर बहुत भड़काया।”

महिला का कहना है कि उसने गुस्से में आकर ऐसा कर दिया था, लेकिन अब उसने कोर्ट में एफिडेविट देकर मुकदमा वापस लिया है।

वहीं दूसरी तरफ इस केस के चलते मोनालिसा की डेब्यू फिल्म 'द मणिपुर डायरीज' पर भी बंद होने का खतरा मंडराने लगा। हालांकि, अब कंप्लेंट वापस होने से फिर से इस फिल्म के बनने की आंस जगी है।

मोनालिसा की नई रील

इसी बीच मोनालिसा इन विवादों से बेफिक्र सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ताजा रील शेयर किया है। इस रील में मोनालिसा 90’s की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन की फिल्म ‘इम्तिहान’ के गाने पर परफॉर्म कर रही हैं। गाने के बोल हैं ‘चाहा है बहुत…’। सोशल मीडिया यूजर्स भी इसे पसंद कर रहे हैं।

ये गाना काफी फेमस हुआ था, इसमें रवीना टंडन और सैफ अली खान ने गजब की परफॉर्मेंस दी थी।

Updated on:
04 Apr 2025 07:25 pm
Published on:
04 Apr 2025 07:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर