8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोनालिसा की एंट्री पर लोगों ने भड़काया- बोलीं डायरेक्टर सनोज मिश्रा की लिव-इन पार्टनर

Sanoj Mishra Case: फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा केस में लड़की ने नया बयान दिया है। युवती का कहना है कि वह सनोज मिश्रा के साथ पिछले पांच साल से लिव इन रिलेशनशिप में थी। उसने केस वापस लेने के लिए कोर्ट में एफिडेविड दिया है।

4 min read
Google source verification
Sanoj Mishra Case: रेप नहीं, लिव-इन में मामूली झगड़ा था, मोनालिसा की एंट्री से भड़का मामला- युवती के बयान ने पलटा केस

युवती ने फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ मोनालिसा की तस्वीरें देखकर गुस्से में मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।

Sanoj Mishra Case: फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर रेप और उत्पीड़न के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। आरोप लगाने वाली युवती ने कहा है कि उसने तहरीर में रेप जैसी कोई बात नहीं लिखी है। वह मिश्रा के साथ लिव-इन में रहती थी। इसमें मामूली झगड़ा हुआ और लोगों के बहकावे में आकर उसने एफ़आईआर करा दी, लेकिन रेप की बात नहीं कही। युवती का मीडिया को दिया इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है। हालांकि उसने खुद अपना वीडियो बना कर भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। लेकिन, पत्रिका.कॉम से बातचीत में पुलिस ने उसके दावे को गलत बताया है।

सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती के बयान से मुकरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में दिल्ली के नबी करीम थाने के एसएचओ आशीष सिंह दलाल ने पत्रिका डॉट कॉम को बताया, "पीड़िता ने तीन मार्च 2025 को फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा के खिलाफ शिकायत दी थी। इसमें उसने कई संगीन आरोप लगाए थे। इस मामले में छह मार्च को रेप, मारपीट, गर्भपात कराने और धमकी देने समेत कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। युवती ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान के दौरान अपने आरोपों का समर्थन भी किया।"

तीन मार्च को युवती ने नबी करीब थाने में दी शिकायत

एसएचओ आशीष सिंह दलाल के मुताबिक तीन मार्च 2025 को नबी करीम थाने पहुंची युवती ने फिल्म डायरेक्टर पर संगीन आरोप लगाए थे। अपनी तहरीर में 28 साल की युवती ने बताया था वह एक छोटे से गांव की निवासी है। वह साल 2020 में सोशल मीडिया पर फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा के संपर्क में आई थी। इसके बाद सनोज मिश्रा ने उसे फिल्म में रोल देने का झांसा दिया। इसके बाद वह मुंबई में सनोज मिश्रा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी। इस दौरान सनोज मिश्रा ने कई बार उसके साथ रेप किया। साथ ही तीन बार उसका गर्भपात भी कराया। युवती ने ये भी बताया था कि सनोज मिश्रा ने उसकी कई आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए थे। इसके चलते वह कई साल तक चुप रही।

यह भी पढ़ें : मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार, रेप का आरोप

फरवरी 2025 में होटल ले जाकर किया रेप

इंस्पेक्टर आशीष सिंह दलाल के अनुसार, युवती ने अपनी तहरीर में बताया कि 18 फरवरी 2025 को सनोज मिश्रा ने उससे मुलाकात की। इसके बाद उसे नई दिल्ली के नबी करीम स्थित एक होटल में ले गए। जहां सनोज मिश्रा ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसे छोड़ दिया। साथ ही उसे शिकायत दर्ज कराने पर उसके अश्लील वीडियो और तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद युवती ने नबी करीम थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए सनोज मिश्रा ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद से उन्हें गिरफ्तार किया।

सनोज मिश्रा पर मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती ने क्या कहा

मीडिया को दिए इंटरव्यू में युवती ने बताया "मैं पांच साल से सनोज मिश्रा के साथ लिव इन में रह रही थी। जो चीजें थी वो मेरी मर्जी से थी। जब लिव इन रिलेशनशिप में कोई रहेगा तो ये फैमिली मैटर होता है, ये आम बात है। लड़ाई झगड़ा तो हर फैमिली में होते रहते हैं। इसी लड़ाई-झगड़े को लेकर मैं परेशान थी। लोगों ने मुझे और बहकाया। इसके बाद लड़ाइयां बढ़ती गईं।"

युवती ने आगे कहा "ये समझ लीजिए कि सनोज की किस्मत खराब है। कहीं न कहीं मेरी भी किस्मत खराब है, क्योंकि मैं लोगों के षड्यंत्र का शिकार बन गई हूं। उस बीच सनोज मिश्रा से मेरा संपर्क नहीं हो पा रहा था, क्योंकि वो द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए लोकेशन देखने के लिए मणिपुर गए हुए थे। उस समय मेरी बातचीत बंद थी और लोग मुझे मदद करने के नाम पर बहकाए जा रहे थे। लोगों के बहकावे में आकर मैंने अपने हाथ से ही एफआईआर के लिए तहरीर लिखकर दी, लेकिन इसमें जिन चीजों पर रेप की धाराएं लगी हैं। वो मैंने नहीं लिखा।"

खुद भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, सीएम योगी से अपील

युवती ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है। इसमें उसने पांच अन्य लोगों पर उकसाने और धमकी देने के संगीन आरोप लगाए हैं। युवती ने अपनी वीडियो में कहा “"मैं द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर हूं। मैं सनातनी सनोज मिश्रा के साथ द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल में काम कर रही थी। फिल्म की शूटिंग होने के बाद लोगों ने मुझे बहुत भड़काया। इसी बीच महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की एंट्री होती है। वह सनोज मिश्रा के साथ बहुत वायरल हो रही थी। लोगों ने उसकी झूठी फोटो भेजकर बहुत भड़काया।"

युवती ने आगे कहा "लोगों ने मुझे भड़काकर ये ‌स्थिति ला दी कि मैंने गुस्से में आकर सनोज मिश्रा पर मुकदमा दर्ज करवा दिया। उसके बाद जब मुझे सच्चाई पता चली तो मुझे बहुत बुरा लगा। गिल्टी फील होने पर अब मैंने मुकदमा वापस करने के लिए कोर्ट में एफिडेविड दिया है। मैं जब अपना मुकदमा वापस लेने गई तो लोगों ने मुझे बहुत धमकाया। बोला कि मैं तुम्हें जेल भिजवा दूंगा।" युवती ने एक वकील, पत्रकार समेत पांच लोगों पर धमकी देने, उकसाने और भड़काने का आरोप लगाया है। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई की मांग की है।