बॉलीवुड

Mr and Mrs Mahi BO Collection Day 5: फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की छूट रही बॉक्स ऑफिस पर पकड़! 5वें दिन की केवल इतनी कमाई

Mr and Mrs Mahi box office collection day 5: राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ ढीली होती जा रही है। आइए जानते हैं फिल्म ने पांचवें दिन कितनी कमाई की है।

less than 1 minute read
Jun 05, 2024

Mr and Mrs Mahi box office collection day 5: राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही’ अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही लाइमलाइट में बनी हुई थी। काफी बज के बाद फाइनली ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की ओपनिंग काफी दमदार रही। इसके बाद ओपनिंग वीकेंड पर भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया। हालांकि वीकडेज में अब ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है।

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने 5वें दिन किया इतना कलेक्शन

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार को 2.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की पांच दिनों की कुल कमाई अब 21.10 करोड़ रुपए हो गई है। इसी के साथ फिल्म ने आधी लागत का भी कलेक्शन कर लिया है।

यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर- राजकुमार राव की फिल्म ने तीन दिनों में की बंपर कमाई, जानें कितना हुआ कलेक्शन

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ स्टार कास्ट

शरण शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ एक ऐसे जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जो क्रिकेट के खेल का शौकीन है। फिल्म में राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, पूर्णेंदु भट्टाचार्य, जरीना वहाब, अर्जित तनेजा और यामिनी दास भी सपोर्टिंग रोल में हैं।

Published on:
05 Jun 2024 10:51 am
Also Read
View All

अगली खबर