कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट के वेडिंग कार्ड की वीडियो वायरल हुई थी। अब इसकी कीमत से जुड़ी हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी के फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं। कुछ दिनों पहले अनंत और राधिका का वेडिंग कार्ड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे सोने-चांदी से सजाया गया है। अब इस कार्ड की कीमत भी सामने आई है। अनंत और राधिका के इस वेडिंग कार्ड की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत की शादी के कार्ड पर ही करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, अनंत-राधिका के वेडिंग कार्ड की कीमत 6-7 लाख रुपये प्रति कार्ड है। बता दें कि आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के वेडिंग कार्ड की कीमत 1.5 लाख रुपये थी। अनंत- राधिका के वेडिंग कार्ड की कीमत आकाश अंबानी के कार्ड से 366 प्रतिशत ज्यादा है, जबिक ईशा अंबानी के वेडिंग कार्ड से 2.3 गुना ज्यादा महंगा है।
यह भी पढ़ें: अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में कियारा आडवाणी ने पहनी बेहद महंगी साड़ी, जानें इसकी कीमत