बॉलीवुड

Kapil Sharma पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले-अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन ने दी इज्जत लेकिन कपिल…

Mukesh Khanna And Kapil Sharma: फेमस एक्टर मुकेश खन्ना को टीवी पर 'शक्तिमान' के रोल के लिए आज भी याद किया जाता है। उन्होंने एक बार फिर कॉमेडियन कपिल शर्मा पर निशाना साधा है।

2 min read
Apr 12, 2025
मुकेश खन्ना और कपिल शर्मा

Mukesh Khanna And Kapil Sharma: फेमस एक्टर मुकेश खन्ना को टीवी पर 'शक्तिमान' के रोल के लिए आज भी याद किया जाता है। उन्होंने एक बार फिर कॉमेडियन कपिल शर्मा पर निशाना साधा है।

इस बार उन्होंने पॉडकास्ट ‘अनसेंसर्ड विथ शार्दुल’ में एक पुराना वाकया शेयर किया।

कपिल शर्मा ने नहीं दिया सम्मान 

मुकेश खन्ना ने इस घटना को याद करते हुए बताया कि वो एक अवॉर्ड शो में कपिल शर्मा से मिले थे, लेकिन कपिल ने उन्हें न सम्मान दिया, न बात की। उन्होंने कहा-“कपिल नया-नया आया था, ‘कॉमेडी सर्कस’ कर रहा था। वो मेरे बगल में बैठा, 20 मिनट बैठा और बिना कुछ कहे, अवॉर्ड लेकर चला गया।”

'पूरे देश के लोग बिना कहे मेरे पैर छूते हैं'

मुकेश खन्ना

मुकेश खन्ना ने कहा कि उन्होंने कभी किसी से सम्मान की मांग नहीं की, लेकिन “पूरा देश मेरे पैर छूता है, बिना मांगे। तमीज नाम की चीज इंडस्ट्री से खत्म हो रही है।”

अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन के बारे में कही ये बात 

मुकेश खन्ना ने कुछ बड़े नामों का जिक्र करते हुए कहा कि वो हमेशा विनम्र रहे। उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन से फ्लाइट में कई बार मुलाकात हुई। दोनों एक-दूसरे को नहीं जानते थे पर ये पता था कि हम एक्टर्स हैं, इसलिए खूब बातें हुई। उन्होंने ऋतिक रोशन का भी जिक्र किया। जब दोनों एक बार एयरपोर्ट पर साथ फ्लाइट का वेट कर कर रहे थे तो ऋतिक ने कहा था- "आज दो सुपरहीरो एक ही जगह खड़े हैं"

इसके बाद मुकेश खन्ना ने कहा-“हम एक्टर्स हैं, हमें एक-दूसरे को सम्मान देना चाहिए, चाहे जान-पहचान हो या नहीं। ये हमारी इंडस्ट्री है, हमारी बिरादरी है। कपिल शर्मा में कोई शिष्टाचार नहीं था।” 

मुकेश खन्ना की लास्ट मूवी 

वर्क फ्रंट की बात करें तो, मुकेश खन्ना इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यूज करते हैं। उन्हें हाल ही में तेलुगु फिल्म 'पुरुषोथामुडु' में देखा गया, जिसमें प्रकाश राज, मुरली शर्मा और राज तरुण भी नजर आए थे।

Published on:
12 Apr 2025 04:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर