Namrata Shirodkar Birthday Today: फिल्म इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा माने जाने वाली फेमस एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने शादी के बाद पति के लिए एक्टिंग छोड़ दी थी।
Happy Birthday Namrata Shirodkar: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जिन्होंने अपनी शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री को नमस्ते कर दिया था। उनका फिल्मी करियर भी काफी शानदार नहीं रहा, लेकिन लोग उनकी सिम्पलिसिटी पर फिदा थे। डस्की स्किन टोन होने के बावजूद ये एक्ट्रेस साउथ के सुपरस्टार की पत्नी बनीं और दोनों एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे है। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की। जिन्होंने साउथ एक्टर महेश बाबू से शादी की और दोनों अपनी बेटी और बेटे के साथ खुश हैं। नम्रता शिरोडकर का आज बर्थडे है वह 22 जुलाई को अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं। उनकी जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…
नम्रता शिरोडकर के लिए 90s का दशक ऐसा था जब लोग उन्हें ब्यूटी सिंबल मानते थें। उन्होंने मॉडलिंग से खूब नाम कमाया और साल 1993 में मिस इंडिया भी बनीं। नम्रता ने मिस यूनिवर्स में भी भारत की तरफ से भाग लिया था और 6ठें स्थान पर रही थीं। एक्ट्रेस को बॉलीवुड में भी काम मिला लेकिन ज्यादा समय तक वे फिल्मों का हिस्सा नहीं रहीं। शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना भी बंद कर दिया। एक समय था जब नम्रता ने सलमान खान संग ऑनस्क्रीन रोमांस भी किया था। फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’ में नम्रता और सलमान की जोड़ी को खूब तारीफ मिली थी। इसके बाद नम्रता ने संजय दत्त के साथ वास्तव में भी काम किया था।
नम्रता ने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री में भी काम किया। उन्होंने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू संग एक फिल्म की थी जिसका नाम वामसी था। इस फिल्म में दोनों ने साथ काम किया और दोनों नजदीक आ गए। इसके बाद भी नम्रता ने फिल्मों में काम करना जारी रखा। उन्होंने चरस, दिल विल प्यार व्यार, एलओसी कारगिल समेत कई फिल्मों में भूमिका निभाई, लेकिन 2005 में महेश बाबू से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से हमेशा के लिए दूरी बना ली। महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की शादी को करीब 20 साल हो गए हैं और आज दोनों इंडस्ट्री के पावर कपल कहे जाते हैं। इस शादी से उन्हें एक बेटा और एक बेटी है।