Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Border 2: ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग घने कोहरे के बीच हुई शुरू, फोटोज आई सामने, फैंस खुशी से झूमें

Border 2 Update: फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। खुद वरूण धवन ने घने कोहरे का ये वीडियो शेयर किया है। जिसे देख फैंस भी डर गए हैं।

2 min read
Google source verification
Border 2 Shooting Start

Border 2 Shooting Start

Border 2 Update: सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, फिल्म की रिलीज डेट आ चुकी है और फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। बॉर्डर 2 साल 1997 में आई बॉर्डर का सीक्वल है। लगभग 29 साल बाद सनी देओल एक भारतीय सेना के सैनिक के रूप में लौटने वाले हैं। बॉर्डर का पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। फिल्म का क्रेज ऐसा था कि फिल्म ने बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। अब एक बार फिर बॉर्डर 2 जनता में देश भक्ति की भावना जगाने आ रही है। इस फिल्म में वरुण धवन भी सैनिक की अहम भूमिका निभाएंगे और उन्होंने ही अब फिल्म के सेट से शूटिंग पर जाते समय की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसे देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग का वीडियो आया सामने (Border 2Shooting Start)

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 की जो वरुण धवन ने फोटोज शेयर की हैं। उससे साफ नजर आ रहा है कि कड़कड़ाती ठंड में फिल्म की शूटिंग की जा रही है। फोटो में घने कोहरे से आगे के रास्ते भी नजर नहीं आ रहे हैं। फैंस एक बार फिर फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं। इससे पहले भी वरूण धवन ने आर्मी डे पर भारतीय सैनिकों के साथ तस्वीर साझा की थी, वहीं आज फिर उन्होंने फिल्म की शूटिंग पर जाते हुए फोटो शेयर की। वरुण धवन ने दिखाया है वह किस तरह बॉर्डर 2 की शूटिंग पर जा रहे हैं।

वरुण धवन भी बॉर्डर 2 में निभाएंगे अहम भूमिका (Border 2 Update)

मंगलवार सुबह-सुबह वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट की हैं। जिसमें वह गाड़ी के अंदर बैठे हैं और शूटिंग लोकेशन पर जा रहे हैं। बाहर घना कोहरा है और जबरदस्त ठंड नजर आ रही है। खेत के रास्तों से होते हुए बॉर्डर 2 टीम की गाड़ी आगे बढ़ती नजर आ रही है। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है बॉर्डर 2 की शूटिंग का छठा दिन। वहीं उनकी गाड़ी के आगे भारतीय सेना के बड़े ट्रक चल रहे हैं। वरुण धवन ने सेट की ये फोटोज शेयर कर फैंस का दिन बना दिया है। बता दें, फिल्म के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा। बॉर्डर 2 अगले साल 23 जनवरी को यानी गणतंत्र दिवस के आसपास ही रिलीज होगी।