Naseeruddin Shah Controversy Statement: मुस्लिम एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर कई बड़ी बातें बोली हैं। इसके बाद से ही खलबली मच गई है।
Naseeruddin Shah Controversy Statement: बॉलीवुड के फेमस एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उनसे पीएम मोदी और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कई सवाल किए गए हैं। इस बीच उन्होंने कई ऐसी बातें बोलीं, जिससे खलबली मच गई है।
'द वायर' के साथ हुए इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह से पूछा गया कि आप इस बार किस बदलाव की उम्मीद करते हैं? इस पर एक्टर ने कहा मोदी हेडगियर्स (सिर पर पहनने वाली टोपियां) के शौकीन लगते हैं। ऐसे में वह उन्हें मुस्लिमों वाली टोपी में देखना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हेट स्पीच खत्म हो, वह ज्यादा महिलाओं को पार्लियामेंट में देखना चाहते हैं। नसीरुद्दीन शाह आगे कहते हैं कि मोदी इतने ईगो वाले हैं कि कभी गलती स्वीकार नहीं करते हैं।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव नतीजों पर नसीरुद्दीन शाह का रिएक्शन, कहा- रिजल्ट देखकर चैन मिला
नसीरुद्दीन शाह ने पुरानी घटना को याद करते हुए कहा कि एक प्रोग्राम में मौलवियों ने उन्हें टोपी दी तो उन्होंने पहनने से मना कर दिया था। इसे भूल पाना मुश्किल है। अगर पीएम मोदी टोपी पहन लेते तो यही जेस्चर होता कि हम अलग नहीं है और वह उनसे नफरत नहीं करते।